पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में मेढकों की अहम भूमिका: आरपी सिंह

पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में मेढकों की अहम भूमिका: आरपी सिंह

अयोध्या। वन रेंज कुमारगंज में मेंढक बचाओ दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी की गई। वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज आरपी सिंह ने बताया कि मेंढक को बचाने के लिए हम सभी को कृत संकल्प होना पड़ेगा। मेढक की घटती संख्या को लेकर सबको चिंता करनी होगी और अपने आसपास लोगों को तालाबों में कीटनाशक का उपयोग …

अयोध्या। वन रेंज कुमारगंज में मेंढक बचाओ दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी की गई। वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज आरपी सिंह ने बताया कि मेंढक को बचाने के लिए हम सभी को कृत संकल्प होना पड़ेगा। मेढक की घटती संख्या को लेकर सबको चिंता करनी होगी और अपने आसपास लोगों को तालाबों में कीटनाशक का उपयोग बंद करना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रायः लोग सिंघाड़ा की खेती में कीटनाशक उपयोग कर रहे हैं मछलियों को पकड़ने के लिए भी विषैले पदार्थ का प्रयोग कर रहे हैं जिस कारण मेंढक की क्षति हो रही है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे मेढकों की संख्या कम होती जा रही है। जबकि पर्यावरण संरक्षण में मेढकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। मेढक किसानों के मित्र है।

मेंढक खेतों की उर्वरा शक्ति भी बढ़ाते हैं। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक करें कि तालाबों में आपसी सहमति से जल की समुचित व्यवस्था करें। इस मौके पर दीपक शुक्ला, रजनीश कुमार तिवारी, विष्णु प्रताप चौहान, अतुल निषाद, महेश यादव , जगजीवन चौरसिया सहित रहे।

पढ़ें- बहराइच: कलाम फाउंडेशन ने चलाया ‘पक्षी बचाओ अभियान, पक्षियों के शहर छोडऩे से पर्यावरण का बिगड़ रहा संतुलन