मध्यप्रदेश: कुएं में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र के भेसून गांव के एक खेत में स्थित कुंए में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत हो गई है। कांटाफोड़ थाने के उपनिरीक्षक महेंद्र गौड़ ने आज बताया कि जिले के भेसून गांव की निवासी इशिका धुर्वे (9), संध्या कुमरे (8) और साधना भलावी (6) कल …
देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र के भेसून गांव के एक खेत में स्थित कुंए में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत हो गई है। कांटाफोड़ थाने के उपनिरीक्षक महेंद्र गौड़ ने आज बताया कि जिले के भेसून गांव की निवासी इशिका धुर्वे (9), संध्या कुमरे (8) और साधना भलावी (6) कल दोपहर खेत पर बकरियां चराने गई।
तभी तीन बालिकाएं खेत में स्थित बिना मुंडेेर के कुंए में गिर गई और डूबने से उनकी मौत हो गई। कुंए में लगभग 10-12 फीट पानी था। बालिकाओं के कुंए में गिरने की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों मौके पर पहुंचे और उनके शव कुंए से निकाले गए। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पहुंची और मृतकाें के शव पोस्टमार्टम के लिए सतवास के स्वास्थ्य केंद्र भेजे गए। पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- गुजरात: तापी नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत