बरेली: सेटेलाइट से बीसलपुर चौराहे तक पुलिस ने की बैरिकेडिंग

बरेली: सेटेलाइट से बीसलपुर चौराहे तक पुलिस ने की बैरिकेडिंग

अमृत विचार, बरेली। सेटेलाइट बस अड्डे से बीसलपुर चौराहे तक पुलिस ने अचानक बैरिकेडिंग कर दी। इससे रास्तों पर अचानक मुड़ने वाले वाहनों को लंबा घूमकर आना पड़ा। पुलिस का मानना है कि इससे अचानक वाहनों के मुड़ने से होने वाले हादसों की संख्या कम होगी। यदि कहीं जाम और दिक्कत आती है तो वहां …

अमृत विचार, बरेली। सेटेलाइट बस अड्डे से बीसलपुर चौराहे तक पुलिस ने अचानक बैरिकेडिंग कर दी। इससे रास्तों पर अचानक मुड़ने वाले वाहनों को लंबा घूमकर आना पड़ा। पुलिस का मानना है कि इससे अचानक वाहनों के मुड़ने से होने वाले हादसों की संख्या कम होगी। यदि कहीं जाम और दिक्कत आती है तो वहां के कट हो खोल दिया जाएगा। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सेटेलाइट चौराहे से बीसलपुर चौराहे के बीच में आने वाले कई कटों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रास्ते के कट को बंद कर दिया। अब वहां से कहीं पर छोटे तो कहीं पर बड़े वाहन निकल सकेंगे।

लोगों ने खुद हटा दिए बैरिकेड
पुलिस ने स्मार्ट सिटी के तहत ट्रैफिक को सही से चलने के लिए शुक्रवार को पहला प्रयोग किया लेकिन लोगों ने अपनी सुविधा के हिसाब से दोपहर में बैरिकेडिंग को वहां से आगे पीछे कर अपना कानून चलाते हुए अपने वाहनों को निकाल लिया।

सीएनजी पेट्रोल पंप से पहले खुलेगा कट
पुलिस की माने तो सीएनजी पेट्रोल पंप पर सुबह से रात तक वाहनों का आना जाना लगा रहता है। फिलहाल वहां का कट भी बंद किया गया है लेकिन कुछ समय में उसे खोल दिया जाएगा ताकि वहां से वाहन आराम से आ जा सकें।

रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी-
ट्रैफिक को सुचारू चलाने के लिए यह प्रयोग किया गया है। यदि कहीं पर कट को खोलने की जरूरत होगी तो उसे खोल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेकर नंदी ने शुरू की मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा

 

ताजा समाचार