हरदोई: ट्रैक्टर ने दो सहेलियों को मारी टक्कर, हालत गंभीर,

हरदोई। दवा लेने के बाद वापस घर लौट रहीं दो सहेलियों को तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। बीच बाज़ार में हुए हादसे से वहां अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच ड्राइवर ट्रैक्टर ले कर फरार हो गया। बुरी तरह ज़ख्मी हुई दोनों सहेलियों को सीएचसी ले जाया गया। जहां से उन्हें हरदोई …
हरदोई। दवा लेने के बाद वापस घर लौट रहीं दो सहेलियों को तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मारते हुए कुचल दिया। बीच बाज़ार में हुए हादसे से वहां अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच ड्राइवर ट्रैक्टर ले कर फरार हो गया। बुरी तरह ज़ख्मी हुई दोनों सहेलियों को सीएचसी ले जाया गया। जहां से उन्हें हरदोई मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक दोनों की हालत नाज़ुक बनी हुई थी।
बताते है कि हरपालपुर थाने के बरनई चतरखा निवासी विशम्भर की पुत्री अर्चना सिंह शुक्रवार को अपनी सहेली तनु सिंह पुत्री बलराम सिंह के दवा लेने के लिए हरपालपुर गई हुई थी। दवा लेने के बाद दोनों घर लौट रहीं थीं। इसी बीच बीच बाज़ार में एक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मारते हुए दोनों को कुचल दिया।
हादसा होता देख वहां अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच ड्राइवर ट्रैक्टर ले कर फरार हो गया। अर्चना और तनु दोनों को सीएचसी ले जाया गया। जहां से उन्हें हरदोई मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक दोनों की हालत नाज़ुक बनी हुई थी। इस बारे में हरपालपुर एसएचओ उमाकांत दीपक ने बताया है कि फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आते ही कार्रवाई की जाएगी। जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें-बिजनौर : तीन बच्चों को ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचला, दो की मौत, तीसरा घायल