पीलीभीत: बारात में मारपीट के बाद चली गोली, पुलिस ने दबा दी कार्रवाई

पीलीभीत: बारात में मारपीट के बाद चली गोली, पुलिस ने दबा दी कार्रवाई

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। कस्बा बरखेड़ा के वार्ड नंबर दो की निवासी प्रेमा देवी पत्नी राजेंद्र कश्यप ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मोहल्ले के ही लक्ष्मनप्रसाद के घर 23 अप्रैल को शादी की दावत थी। उसका देवर उमाशंकर बरात देखने गया था। इस बीच बरातियों का आपस में झगड़ा हो गया। गाली …

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। कस्बा बरखेड़ा के वार्ड नंबर दो की निवासी प्रेमा देवी पत्नी राजेंद्र कश्यप ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मोहल्ले के ही लक्ष्मनप्रसाद के घर 23 अप्रैल को शादी की दावत थी। उसका देवर उमाशंकर बरात देखने गया था। इस बीच बरातियों का आपस में झगड़ा हो गया।

गाली गलौज के बाद दूल्हे और उसके भाई ने मारपीट शुरू कर दी। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दूल्हे के बड़े भाई ने गोली चला दी। इस बीच दूर खड़े उनके देवर के सिर में एक गोली लग गई। वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया। घटना का पता लगने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में युवक को सीएचसी ले गए। वहां हालत गंभीर होने का हवाला देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की तहरीर 25 अप्रैल को बरखेड़ा थाने में दी गई, लेकिन पुलिस ने गोलीकांड के इस मामले में कार्रवाई तक नहीं की। गोली चलाने वालों को पुलिस ने अभयदान दे दिया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चला और फिर स्वास्थ्य में सुधार होने पर घर ले आए। पीड़िता ने बरखेड़ा थाने पर तैनात एक दरोगा पर घटना दबाने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: बीयर बार गोलीकांड में फरार होमगार्ड रोडवेज से गिरफ्तार

ताजा समाचार

Biography Of Pope Francis: ब्यूनस आयर्स के ईसाई धर्मगुरु बनने की कहानी, पढ़ें उनके जीवन से जुड़ी घटनायें
रामपुर: सड़क किनारे खड़े किसान को ट्रक ने रौंदा, मौत
IPL में प्रदर्शन का दबाव विश्व कप से अधिक... अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने बांधे शुभमन गिल के नाम के तारीफों के फूल 
लखीमपुर खीरी: निजी बस और कार में भिड़ंत, दो कार सवारों की मौत
Kanpur: कॉर्डियोलॉजी में कॉर्डियोपल्मोनरी बॉयपास पर कार्यशाला का आयोजन; विशेषज्ञों ने दी पद्धति की जानकारी, बताए दिल की बीमारी के संकेत
लखीमपुर खीरी: एक ही साड़ी से दंपती ने फंदा लगाकर तोड़ी जिंदगी की डोर, परिवार में मचा कोहराम