Aamir Khan ने शेयर की अपनी ‘कहानी’, ‘Laal Singh Chaddha’ का गाना हुआ रिलीज

Aamir Khan ने शेयर की अपनी ‘कहानी’, ‘Laal Singh Chaddha’ का गाना हुआ रिलीज

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को किसी इंट्रो की ज़रूरत नहीं है। उनके फैंस को उनकी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का काफी समय से इंतजार है। अब एक्टर फिल्म का पहला गाना ‘कहानी’ है, जिसे रिलीज कर दिया गया है। ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को देश भर के सभी सिनेमाघरों …

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को किसी इंट्रो की ज़रूरत नहीं है। उनके फैंस को उनकी आने वाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का काफी समय से इंतजार है। अब एक्टर फिल्म का पहला गाना ‘कहानी’ है, जिसे रिलीज कर दिया गया है।

ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को देश भर के सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें आमिर खान और करीना कपूर खान अहम रोल में नजर आएंगी।

यह गाना स्क्रीनप्ले को एरिक रोथ और अतुल कुलकर्णी ने लिखी है। म्यूजिक मैस्ट्रो प्रीतम द्वारा कंपोज किया गया है, जिसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य के हैं और इसके पहले गाने ‘कहानी’ को मोहन कन्नन ने गाया है।

गाने को लेकर आमिर का कहना है, “मैं असल में मानता हूं कि लाल सिंह चड्ढा के गाने फिल्म की आत्मा हैं, और इस एल्बम में मेरे करियर के कुछ बेहतरीन गाने हैं। प्रीतम, अमिताभ, गायकों और तकनीशियनों को सुर्खियों में रखना एक बेहद जानबूझकर लिया गया फैसला था, क्योंकि न केवल वे स्पॉटलाइट में रहने के लायक हैं बल्कि संगीत भी इसके क्रेडिट का पूरे हकदार हैं। मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि दर्शकों ने उनके संगीत पर क्या प्रतिक्रिया दी है, जिसमें टीम ने अपना दिल और आत्मा डाल दी है। ”

पढ़ें-Rubina Dilaik Photos: छोटे पर्दे की बहू को बोल्ड अवतार में देख फैंस को लगा झटका, बैकलेस ड्रेस में एक्ट्रेस ने दिए हॉट पोज

ताजा समाचार