बरेली: निर्माण की सुगबुगाहट पर कुतुबखाना ओवरब्रिज का विरोध तेज

बरेली: निर्माण की सुगबुगाहट पर कुतुबखाना ओवरब्रिज का विरोध तेज

अमृत विचार बरेली। कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण से पहले लखनऊ की टीम ने साइट का निरीक्षण कर पिलर बनाने की रिपोर्ट तैयार कर ली है। रिपोर्ट में यह भी तय हुआ कि किस-किस दुकान का छज्जा तोड़ा जाएगा। इसके बाद से व्यापारियों ने कुतुबखाना ओवरब्रिज का विरोध तेज कर दिया है। बुधवार को कुतुबखाना की दुकानों …

अमृत विचार बरेली। कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण से पहले लखनऊ की टीम ने साइट का निरीक्षण कर पिलर बनाने की रिपोर्ट तैयार कर ली है। रिपोर्ट में यह भी तय हुआ कि किस-किस दुकान का छज्जा तोड़ा जाएगा। इसके बाद से व्यापारियों ने कुतुबखाना ओवरब्रिज का विरोध तेज कर दिया है। बुधवार को कुतुबखाना की दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की।

कर्मचारियों ने कहा कि ओवरब्रिज बनने से वे रोटियों के मोहताज हो जाएंगे। अपनी रोजी-रोटी बचाने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे। कर्मचारी सेवा संघ के महानगर अध्यक्ष कुलदीप पंडित ने कहा कि जल्द ही कर्मचारी धरने पर बैठेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम के अधिकारियों की होगी। निगम हमारे परिवार को सड़कों पर आने को मजबूर कर रहा है।

हम मजदूरी करके बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं। नगर निगम प्रतिदिन अतिक्रमण अभियान चलाएं। ट्रैफिक अव्यवस्थाओं को दूर कराए। ओवरब्रिज बनाकर दुकानों में काम करने वालों के परिवार के सामने संकट न पैदा करे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में हरीश, विष्णु, विक्की, गुड्डू, आकाश, राजू, कपिल, द्वारका प्रसाद, सूरजपाल, अभिषेक शर्मा, प्रकाश, ज्ञानचंद, यासीन, खेमकरण, जितेंद्र, आरिफ आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: अनफिट मिलने पर 3 स्कूली वाहन किए सीज