पीलीभीत: असम हाईवे हादसे में नेपाली महिला समेत दो की मौत

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। असम हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार का कहर बरकरार है। पिपरिया मोड़ के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में रामपुर के ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद हाईवे पर जाम …
पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। असम हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार का कहर बरकरार है। पिपरिया मोड़ के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में रामपुर के ग्रामीण की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद हाईवे पर जाम में फंसी कार को कुछ ही देर में पीछे से आ रहे एक अन्य ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार नेपाली महिला की जान चली गई, उसके साथ के पांच लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची।
घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया। शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हाईवे पर हुए हादसे से हड़कंप मचा रहा। हादसा बुधवार तड़के करीब तीन बजे हुआ। मूल रूप से रामपुर जनपद के भोट थाना क्षेत्र के पीपलगांव निवासी मोहम्मद हसन (36) पुत्र अलीजान मजदूरी करते थे। वह बहराइच में रिपर लेकर भूसा बनाने गए थे। काम निपटाकर अपने साथी 28 वर्षीय नारुल पुत्र अफसर अली व दो हेल्परों संग वापस आ रहे थे।
असम हाईवे पर पिपरिया मोड़ के पास पहुंचते ही वह एक ढाबे पर रुक गए और चाय पीने लगे। इस बीच तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मोहम्मद हसन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नारुल घायल हो गए। हादसे के बाद वाहनों के बीच सड़क खड़ा होने से जाम लग गया।
उधर, नेपाल के डांग गांव निवासी 75 वर्षीय सुमंद्रा पत्नी नंदलाल गौरंग परिवार के ही वीणा (56), सोम (11 माह), आशा (45), लक्ष्मी (24), तेज बहादुर (55) के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से लौट रही थी। वह इन दिनों दिल्ली कैंट इलाके में रहती थी। पिपरिया मोड़ पर हुए हादसे के बाद हाईवे पर जाम लगा हुआ था। उनकी कार भी जाम में फंसी हुई थी।
बताते हैं कि इस बीच पीछे से आ रहे एक अन्य अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार सुमंद्रा देवी की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में वाहनों में फंसे घायलों को निकलवाकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उन्हें भर्ती कर इलाज किया गया। मृतकों की शिनाख्त कर परिवार वालों को सूचना दी गई। जिसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। धर, घायल 11 माह के मासूम की हालत भी नाजुक बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: दोबारा मत करना पीठ पीछे बुराई, दरोगा जी गुस्साए