सहारनपुर रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की ईमेल से मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर रेलवे स्टेशन और रेलगाड़ियों को बम से उड़ाने की ईमेल से धमकी मिलने पर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए मंगलवार को स्टेशन और रेलगाड़ियों की सघन जांच अभियान चलाया। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार के नेतृत्व में रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ), राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) एवं स्थानीय …
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर रेलवे स्टेशन और रेलगाड़ियों को बम से उड़ाने की ईमेल से धमकी मिलने पर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए मंगलवार को स्टेशन और रेलगाड़ियों की सघन जांच अभियान चलाया। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार के नेतृत्व में रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ), राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) एवं स्थानीय पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन और रेलगाड़ियों की सघन जांच पड़ताल की।
पुलिस दल ने डाग स्कायड और बम निरोधक दस्ते के साथ पूरे रेलवे स्टेशन और रेलगाड़ियों के चप्पे चप्पे को खंगाला। कुमार ने बताया कि इस दौरान वहां मौजूद यात्रियों की भी जांच की गयी। पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी नजर रखी। उन्होंने बताया कि पहले भी रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। इसके मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और स्टेशन पर कड़ी नजर रखे हुए है।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : आजम खां के करीबी सपा नेता यूसुफ मलिक पर एनएसए की कार्रवाई, अपर नगर आयुक्त को दी थी धमकी