ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत, मौके पर दो लोगों की मौैत

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर देवीकोट के पास आज जैसलमेर बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक एवं कार में आमने सामने भिड़ंत हो जाने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए तथा दोनो युवक कार में फंस …
जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर देवीकोट के पास आज जैसलमेर बाड़मेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक एवं कार में आमने सामने भिड़ंत हो जाने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए तथा दोनो युवक कार में फंस गए जिनके शव बड़ी मुश्किल से बाहर निकाले गए।
घटना की सूचना पर सांगड़ थानाधिकारी सुमेर सिंह मय पुलिय दल के साथ मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरु कराए। शवो को मोर्चरी में रखवाया तथा परिजनो को इसकी सूचना दी। परिजनो के आने के बाद शवो को पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। पुलिस ने बताया कि बाड़मेर की तरफ से एक कार में सवार भोम सिंह राजपूत (24) एवं झूंझार सिंह (22) निवासी धारवी बाड़मेर जैसलमेर की तरफ आ रहे थे कि देवीकोट क्षेत्र में इसार पेट्रोलपंप के पास इस कार की सामने से आ रहे एक ट्रक से भिड़न्त हो गई।
इसे भी पढ़ें- टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत