बहराइच: शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार- रमेश कुमार

बहराइच: शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों पर ध्यान नहीं दे रही सरकार- रमेश कुमार

बहराइच। सेनानी भवन सभागार में मंगलवार को अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें सभी ने कहा कि शहीद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों का सरकार की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही है। नौकर शाही हावी है। सभी ने कहा कि समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश …

बहराइच। सेनानी भवन सभागार में मंगलवार को अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें सभी ने कहा कि शहीद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों का सरकार की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही है। नौकर शाही हावी है। सभी ने कहा कि समस्याओं को लेकर मध्यप्रदेश में छह मई को आयोजित सम्मेलन में जिले के संगठन के सदस्य शामिल होंगे।

बहराइच में कलेक्ट्रेट के निकट स्थित सेनानी भवन सभागार में मंगलवार को अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के कार्यवाहक प्रदेश महासचिव रमेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुआ। प्रदेश महासचिव ने कहा कि शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों की मदद सरकार की ओर से नहीं की जा रही है।

नौकरशाही पूरी तरह से हावी है। ऐसे शहीद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। प्रदेश महासचिव ने कहा कि शहीद और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार की रक्षा के लिए देश के 28 स्वतंत्रता सेनानी संगठन की ओर से छह और सात मई को मध्य प्रदेश के इंदौर में सम्मेलन का आयोजन होगा।

जिसमें जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के लोग भी शामिल होंगे। संघ के संरक्षक अनिल त्रिपाठी ने दिल्ली में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारक की स्थापना, उत्तराधिकारी परिवार को सहायता दिए जाने की मांग की। इस दौरान उपाध्यक्ष हनुमंत शरण, यदुनाथ प्रसाद यादव, वैभव पटेल, पंडित राम शरण, रमेश श्रीवास्तव, गया प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-स्‍वतंत्रता संग्राम सेनान‍ियों का गढ़ था कुमाऊं का यह आश्रम, अंग्रेजों के खिलाफ बनती थी यहां रणनीति