कपिल शर्मा ने Nawazuddin Siddiqui के बंगले पर ली तफरी, पूछा- ‘अपने व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट जैसा लगता है क्या?’

मुंबई। कपिल शर्मा अपने मजाकिया बिहेवियर से सभी को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। तभी लोग उन्हें कॉमेडी किंग कहा जाता है। कपिल शर्मा के अपकमिंग एपिसोड में ‘हीरोपंती 2’ के एक्टर्स पहुंचेंगे। शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारियाऔर फिल्म निर्माता अहमद खान पहुंचेंगे। एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया …
मुंबई। कपिल शर्मा अपने मजाकिया बिहेवियर से सभी को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। तभी लोग उन्हें कॉमेडी किंग कहा जाता है। कपिल शर्मा के अपकमिंग एपिसोड में ‘हीरोपंती 2’ के एक्टर्स पहुंचेंगे। शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारियाऔर फिल्म निर्माता अहमद खान पहुंचेंगे। एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया गया है। जिसमें कपिल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी से उनके नए घर के बारे में बात करते दिखे।
कपिल नवाजुद्दीन से पूछते हैं- ‘क्या आपको अपने व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट की तरह फील नहीं होता।’ बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक्टर ने अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की थीं और बताया था कि अपने ड्रीम हाउस के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है।
अपकमिंग वीडियो में कपिल शर्मा कहते हैं- ‘नवाजुद्दीन भाई ने हाल ही में कमाल का बंगलो बनाया है, पूरा व्हाइट कलर का हमने देखा है। व्हाइट हाउस। कभी जब अंदर बैठे होते हो घर के तो फीलिंग नहीं आती कि अपुन ही प्रेसिडेंट है।’
कपिल आगे कहते हैं- ‘बंदा नई शर्ट भी सिलवा ले ना अगर व्हाइट कलर की तो संभल कर रहता है कि गंदी ना हो जाए। तो आपने सफेद बनाया है तो क्या आप कबूतर उड़ाने जाते हैं छत पे।’
इंस्टाग्राम पर अपने घर की फोटो शेयर करते हुए नवाजुद्दीन ने कैप्शन में लिखा- ‘एक अच्छा अभिनेता कभी बुरा इंसान नहीं हो सकता। क्योंकि उसके अंदर की प्योरिटी ही है, जो अच्छा एक्ट बाहर लेकर आती है।’ उन्होंने अपने इस घर को ‘नवाब’ नाम दिया है, जो उनके पिता की याद में बनाया गया है।
पढ़ें-मराठी स्टाइल में ‘Indian Idol’ फेम सायली कांबले ने ब्वॉयफ्रेंड संग की शादी, देखें फोटोज