कपिल शर्मा ने Nawazuddin Siddiqui के बंगले पर ली तफरी, पूछा- ‘अपने व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट जैसा लगता है क्या?’

कपिल शर्मा ने Nawazuddin Siddiqui के बंगले पर ली तफरी, पूछा- ‘अपने व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट जैसा लगता है क्या?’

मुंबई। कपिल शर्मा अपने मजाकिया बिहेवियर से सभी को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। तभी लोग उन्हें कॉमेडी किंग कहा जाता है। कपिल शर्मा के अपकमिंग एपिसोड में ‘हीरोपंती 2’ के एक्टर्स पहुंचेंगे। शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारियाऔर फिल्म निर्माता अहमद खान पहुंचेंगे। एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया …

मुंबई। कपिल शर्मा अपने मजाकिया बिहेवियर से सभी को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। तभी लोग उन्हें कॉमेडी किंग कहा जाता है। कपिल शर्मा के अपकमिंग एपिसोड में ‘हीरोपंती 2’ के एक्टर्स पहुंचेंगे। शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारियाऔर फिल्म निर्माता अहमद खान पहुंचेंगे। एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया गया है। जिसमें कपिल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी से उनके नए घर के बारे में बात करते दिखे।

कपिल नवाजुद्दीन से पूछते हैं- ‘क्या आपको अपने व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंट की तरह फील नहीं होता।’ बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक्टर ने अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की थीं और बताया था कि अपने ड्रीम हाउस के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है।

अपकमिंग वीडियो में कपिल शर्मा कहते हैं- ‘नवाजुद्दीन भाई ने हाल ही में कमाल का बंगलो बनाया है, पूरा व्हाइट कलर का हमने देखा है। व्हाइट हाउस। कभी जब अंदर बैठे होते हो घर के तो फीलिंग नहीं आती कि अपुन ही प्रेसिडेंट है।’

कपिल आगे कहते हैं- ‘बंदा नई शर्ट भी सिलवा ले ना अगर व्हाइट कलर की तो संभल कर रहता है कि गंदी ना हो जाए। तो आपने सफेद बनाया है तो क्या आप कबूतर उड़ाने जाते हैं छत पे।’

इंस्टाग्राम पर अपने घर की फोटो शेयर करते हुए नवाजुद्दीन ने कैप्शन में लिखा- ‘एक अच्छा अभिनेता कभी बुरा इंसान नहीं हो सकता। क्योंकि उसके अंदर की प्योरिटी ही है, जो अच्छा एक्ट बाहर लेकर आती है।’ उन्होंने अपने इस घर को ‘नवाब’ नाम दिया है, जो उनके पिता की याद में बनाया गया है।

पढ़ें-मराठी स्टाइल में ‘Indian Idol’ फेम सायली कांबले ने ब्वॉयफ्रेंड संग की शादी, देखें फोटोज

ताजा समाचार

इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड पूर्व डॉयरेक्टर ने भांजे संग मिलकर हड़पे 5 करोड़, ग्राहकों को दी गयी जाली रसीदें, रिपोर्ट दर्ज
Nigeria Shooting: उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में सोने की खदान वाले गांव पर हमला, 20 की मौत, दर्जनों लोग घायल
पाकिस्तान ने फिर किया अपने नापाक इरादों को अनजाम देने की कोशिश,भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया
26 अप्रैल का इतिहास: चंद्रमा की सतह पर पहली बार उतरा  ‘रेंजर-4’ अंतरिक्ष यान
शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला