लखीमपुर-खीरी: पलटे ट्रक में दबे चालक समेत तीन युवक, सात घंटे रेस्क्यू चलाकर बचाई जान

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र में भदूरा कस्बे के निकट मौरंग लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। इससे चालक समेत उसमें सवार तीन लोग ट्रक में दब गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबे लोगों को बचाने के लिए कोई खास बचाव राहत कार्य शुरू नहीं …
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र में भदूरा कस्बे के निकट मौरंग लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। इससे चालक समेत उसमें सवार तीन लोग ट्रक में दब गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबे लोगों को बचाने के लिए कोई खास बचाव राहत कार्य शुरू नहीं कराया, जबकि ट्रक में फंसे तीनों युवक जान की भीख मांगते रहे। इसी बीच किसी ने डीएम को मामले की सूचना दी। डीएम की फटकार के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस हरकत में आ गई।
करीब दो घंटे बाद फायर बिग्रेड, क्रेन व डॉक्टरों की टीम के साथ दोबारा घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। डॉक्टरों ने ट्रक में फंसे तीनों लोगों को प्राथमिक उपचार किया। गैस कटर से ट्रक को काटकर फंसे तौफीक व श्रवण को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन चालक आकाश कुमार सात घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा। बचाव व राहत कार्य में जुटी टीमों ने ट्रक का केबिन पूरा काटकर करीब सात घंटे बाद चालक को बाहर निकाला। तीनों युवकों के पैर ट्रक की बॉडी के नीचे दबे हुए थे। तीनों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया है।
हादसा लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर रविवार की सुबह हुआ। एक ट्रक मौरंग लेकर जा रहा था। अचानक थाना फरधान क्षेत्र में गांव भदूरा के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद पलट गया था। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई थी। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसे तौफीक (25), श्रवण (28) और चालक आकाश कुमार (32) को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तीनों के पैर का हिस्सा ट्रक के नीचे दबा था।
सूचना के करीब एक घंटे बाद पहुंची थाना फरधान पुलिस ने क्रेन मंगवाई, लेकिन कोशिश असफल हो गई, लेकिन ट्रक में फंसकर तड़प रहे युवकों को मौके पर प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी से भी कोई टीम नहीं पहुंची। किसी ने भीषण हादसे की सूचना डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को दी।
डीएम की कड़ी नाराजगी के बाद एसडीएम सदर राजेश कुमार, सीएचसी से डॉक्टरों की टीम, फायर बिग्रेड आदि मौके पर पहुंचे। तब जाकर बचाव व राहत कार्य शुरू हो सका। बचाव व राहत दल ने गैस कटर से ट्रक के अगले हिस्से को काटकर पहले श्रवण और तौफीक को बाहर निकाला, लेकिन चालक अशोक कुमार को निकालने में पूरे सात घंटे का समय लगा। तीनों घायलों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।