बरेली: अचानक तीन दिन के लिए बंद की सुभाष नगर पुलिया

बरेली: अचानक तीन दिन के लिए बंद की सुभाष नगर पुलिया

बरेली,अमृत विचार। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सुभाष नगर वालों को भारी पड़ गई। जनता को सूचना दिए बिना ही शुक्रवार से तीन दिन के लिए पुलिया पर आवाजाही को बंद कर दिया गया। यह बंदी सफाई कार्य के लिए की गई है। सूचना नहीं होने से जनता गंदे पानी के बीच से …

बरेली,अमृत विचार। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सुभाष नगर वालों को भारी पड़ गई। जनता को सूचना दिए बिना ही शुक्रवार से तीन दिन के लिए पुलिया पर आवाजाही को बंद कर दिया गया। यह बंदी सफाई कार्य के लिए की गई है। सूचना नहीं होने से जनता गंदे पानी के बीच से दिन भर निकलती रही।

सुभाष नगर पुलिया के नीचे मैनहोल पर सीवर की सफाई का कार्य कराने के लिए पुलिया को बंद किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को काम कराना था लेकिन किसी अफसर कर्मचारी ने इस सूचना को जनता तक पहुंचाने का काम नहीं किया और शुक्रवार को सुबह सात बजे से मार्ग बंद करके काम शुरू करा दिया।

अचानक रास्ता बंद होने से लोग समझ नहीं पाए और फांदते हुए निकल गए, लेकिन 11 बजे के बाद सड़क पर सीवर का गंदा पानी और कीचड़ के बीच से लोग निकलते रहे और निगम के अफसरों को कोसते रहे कि उन्होंने मार्ग बंद करने की कोई जानकारी नहीं दी। निगम ने थाने में पुलिया बंद होने की जानकारी देकर काम की इतिश्री समझ ली।

शुक्रवार से सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक काम चला। इस तरह यह काम रविवार तक चलेगा। वैकल्पिक मार्ग के तौर पर लोग पुरवा के बगल से रेलवे लाइन के किनारे होते हुए चौपुला तक आ जा सकेंगे। दूसरा मार्ग बाजपेयी मिष्ठान वाले ढाल से चलकर बदायूं रोड पर आ सकेंगे।

ये भी पढ़ें-

भारत ब्रिटेन रक्षा समेत निवेश को लेकर समझौता, दो दिग्गज नेताओं के बीच हुई दोनों देशों के गठजोड़ पर सहमति की बात

ताजा समाचार

कानपुर देहात में डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी व भतीजे की मौत...चौथे युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने चालक की तलाश शुरू की...
कैसे हुई हिन्दू संवत की शुरआत, भारत में कैसे बढ़ी इसकी लोकप्रियता, जानिए 
IPL 2025 : केन विलियमसन ने की नितीश राणा की प्रशंसा, 81 रन की पारी को बताया ‘शीर्ष स्तर की बेहतरीन पारी’
Firozabad Crime News : उड़ीसा से टैंकर में भरकर ला रहे थे एक करोड़ का गांजा, इस तरह से धरे गए तीन सप्लायर , यूपी में होनी थी सप्लाई
लखीमपुर: मुफलिसी में बीता बचपन, कुछ अलग करने की सोच से मुनीर ने भरी सपनों की उड़ान, पहुंचे सात समंदर पार
मुरादाबाद : नगर निगम की टीम ने टैक्स बकाए में मिडटाउन क्लब, वेब माल और पीवीआर को किया सील