लखनऊ: अभिभावकों को मजबूर करने वाले स्कूलों को जिला विद्यालय निरीक्षक ने भेजा नोटिस

लखनऊ। राजधानी के मनबढ़ निजी स्कूल प्रबंधन शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आदेश भी ठेंगे पर रखते हैं। यही कारण है कि शहर के निजी विद्यालय प्रबंधन जिला विद्यालय निरीक्षक की चेतावनी के बाद भी अभिभावकों को अपनी ओर से निर्धारित दुकान से ड्रेस, कॉपी और किताबें खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इसमें …
लखनऊ। राजधानी के मनबढ़ निजी स्कूल प्रबंधन शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आदेश भी ठेंगे पर रखते हैं। यही कारण है कि शहर के निजी विद्यालय प्रबंधन जिला विद्यालय निरीक्षक की चेतावनी के बाद भी अभिभावकों को अपनी ओर से निर्धारित दुकान से ड्रेस, कॉपी और किताबें खरीदने के लिए मजबूर कर रहे हैं। इसमें सेठ एमआर जयपुरिया समेत करीब एक दर्जन ऐसे विद्यालय हैं जिनकी शिकायत मिलने के बाद जिला डीआईओएस ने नोटिस जारी किया है।
डीआईओएस डॉ अमरकांत सिंह ने बताया कि शहर के निजी स्कूल चेतावनी के बाद भी मनमानी कर रहे हैं, अभिभावकों की ओर से लिखित शिकायतें आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियमों के मुताबिक कोई भी प्रबंधन स्कूल से या फिर अपनी ओर से निर्धारित किसी निजी दुकान से यूनिफॉर्म, कॉपी, किताबें खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है, बावजूद उसके लगातार शिकायतें मिल रही हैं, ऐसे विद्यालयों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी जारी की गई है।
इन विद्यालयों को जारी हुआ नोटिस
- सेठ एमआर जयपुरिया राजाजीपुरम
- सेठ एमआर जयपुरिया गोमती नगर
- विबग्योर स्कूल
- सेक्रेड हाईस्कूल
- रेडरोज सीनियर सकेंड्री स्कूल
- स्टैला मैरी स्कूल
- सेंट थामस एकेडमी
- लखनऊ पब्लिक स्कूल
- सेंट एंथोनी स्कूल
- रेसफिल एकेडमी
- सेंट जोसफ स्कूल
यह भी पढ़ें:-बरेली: बीएसए के नोटिस पर सेंट मारिया, हार्टमन स्कूल के प्रबंधकों ने मांगी मोहलत