बरेली: शिक्षक के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई, निलंबन भी तय
अमृत विचार, बरेली। प्राथमिक स्कूल में छात्राओं से अश्लील हरकत करने के आरोपी शिक्षक के निलंबन की संस्तुति हो चुकी है। साथ ही जांच अधिकारी द्वारा गुरुवार को बीएसए को सौंपी रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि बिथरी चैनपुर स्थित प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षक लंबे …
अमृत विचार, बरेली। प्राथमिक स्कूल में छात्राओं से अश्लील हरकत करने के आरोपी शिक्षक के निलंबन की संस्तुति हो चुकी है। साथ ही जांच अधिकारी द्वारा गुरुवार को बीएसए को सौंपी रिपोर्ट के आधार पर शिक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दें कि बिथरी चैनपुर स्थित प्राथमिक स्कूल में तैनात शिक्षक लंबे समय से छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। स्कूल में छात्राओं के साथ हो रही शर्मनाक हरकत की जानकारी होने पर अभिभावकों ने शिक्षक की शिकायत करने के साथ ही स्कूल में फटकार भी लगाई थी। शिक्षक की इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
अभिभावकों की शिकायत पर बीएसए ने घटना की विधिवत जांच कर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश प्रताप को दी थी। इसके बाद बीईओ ने तीन दिन के भीतर स्कूल में छात्राओं से पूछताछ, ग्रामीणों से बात कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर गुरुवार को बीएसए को सौंप दिया। इस संबंध में बीएसए विनय कुमार ने बताया कि शिक्षक के विरुद्ध जांच के आधार पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: प्रयागराज के भाजपा नेता समेत दो की सड़क हादसे में मौत, महंत नरेंद्र गिरी के सुसाइड नोट में था एक का नाम