बहराइच: स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन, सीएचसी में उपलब्ध संसाधनों का उठाएं लाभ

बहराइच। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख ने किया। ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह बिसेन ने फीता काटकर किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संदीप ने कहा कि सभी लोग लाभ उठाएं और मेले …
बहराइच। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज में स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख ने किया।
ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह बिसेन ने फीता काटकर किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संदीप ने कहा कि सभी लोग लाभ उठाएं और मेले में सभी प्रकार की दवाइयां पूरी रेंज की दवाइयां हैं। ग्रामीण निरोगी रहें, स्वस्थ रहें यही हमारा संकल्प है।
एसडीएम महेश कुमार कैथल ने संबोधन में कहा कि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और समय-समय पर हेल्थ चेक अप करवाते रहें। हेल्थ चेक अप, अल्ट्रासाउंड तमाम बीमारियों की जांच अस्पताल में निशुल्क में हो रही हैं। ग्रामीण इन सब चीजों का फायदा उठाकर स्वस्थ और निरोगी रहें।
सीएचसी अधीक्षक एनके सिंह ने कहा कि सीएससी कैसरगंज में एक्सपर्ट डॉक्टर मौजूद है। लगभग सभी रोगों के चिकित्सा समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद हैं। दवाइयां भी मौजूद है। ऐसे में लोग सरकारी अस्पताल आएं, इसका लाभ उठाएं। मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का रहा। अस्पताल में यूनानी और वैदिक होम्योपैथी एलोपैथिक सभी दवाओं के काउंटर अलग-अलग लगाए गए थे।
पढ़ें-बहराइच: जमीनी विवाद में पोते ने दादी को मारी गोली, हुई मौत