बिजनौर : विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए खंभे पर चढ़ा लाइनमैन, करंट लगने से मौत

बिजनौर : विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए खंभे पर चढ़ा लाइनमैन, करंट लगने से मौत

बिजनौर/बढ़ापुर, अमृत विचार। विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए खंभे पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने तयोपुर स्थित बिजली घर का घेराव कर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जानकारी के …

बिजनौर/बढ़ापुर, अमृत विचार। विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए खंभे पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने तयोपुर स्थित बिजली घर का घेराव कर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम काशीवाला निवासी गुरदयाल सिंह का 30 वर्षीय पुत्र गुरजीत सिंह विद्युत विभाग में संविदाकर्मी के पद पर कार्य करता था। जिसका बढ़ापुर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी काफी आना-जाना था। क्षेत्र के लोग विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर सर्वप्रथम गुरजीत उर्फ पम्मा को ही फोन करके बुलाते थे। बुधवार को थाना क्षेत्र के गांव सरदारपुर उदयचंद, बहेड़ी, काशीवाला आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद थी।

जिसके चलते विद्युत विभाग के संविदाकर्मी इकबाल, गुरजीत उर्फ पम्मा व अन्य लाइनमैन पक्का तालाब स्थित एक डबल पोल पर टूटी विद्युत लाइन को सही करने के लिए मौके पर पहुंचे। जहां पर गुरजीत उर्फ पम्मा डबल बॉल पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा था तभी अचानक लाइन में करंट आने से गुरजीत उर्फ पम्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लाइन पर चढ़ने से पहले गुरजीत ने बिजली घर पर मौजूद संजय नामक लाइनमैन से शटडाउन भी लिया था, परंतु यह नहीं समझ आया कि लाइन में करंट किस कारण आया।

पम्मा की मौत से लोगों में आक्रोश फैल गया। जिसके चलते पम्मा के परिजनों सहित आक्रोशित ग्रामीणों ने देर शाम ही ग्राम तयोपुर स्थित बिजली घर का घेराव कर विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही गुरजीत के परिजनों समेत सैकड़ों की संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने थाना बढ़ापुर पहुंचकर विद्युत विभाग के अधिकारियों पर गुरजीत की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई होने तक गुरजीत के शव को खंभे से उतारने से परिजनों ने इंकार कर दिया। सुरक्षा की दृष्टि से उप निरीक्षक संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: छह महीने में 15 पंचायत सहायकों ने दिया इस्तीफा, पिछले साल हुई थी 643 तैनाती

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में