सहायता और सेवा कार्यों में प्रेरक का कार्य करें विश्वविद्यालय- राज्यपाल कलराज मिश्र

सहायता और सेवा कार्यों में प्रेरक का कार्य करें विश्वविद्यालय- राज्यपाल कलराज मिश्र

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, कार्मिकों और विद्यार्थियों का आह्वान किया है कि उन्हें समाज में मानवता आधारित सहायता एवं सेवा कार्यों के लिए प्रेरक के रूप में कार्य कर समाज के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। श्री मिश्र रेडक्रॉस सोसायटी, राजस्थान शाखा के पदेन अध्यक्ष के तौर पर आज …

जयपुर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालयों के शिक्षकों, कार्मिकों और विद्यार्थियों का आह्वान किया है कि उन्हें समाज में मानवता आधारित सहायता एवं सेवा कार्यों के लिए प्रेरक के रूप में कार्य कर समाज के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। श्री मिश्र रेडक्रॉस सोसायटी, राजस्थान शाखा के पदेन अध्यक्ष के तौर पर आज यहां राजभवन में रेडक्रॉस सोसायटी के राज्य विश्वविद्यालयों के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर के बाद सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में राज्य के 23 सरकारी विश्वविद्यालयों और रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान में रेडक्रॉस की गतिविधियों को गति देने के लिए सभी जिलों में जिला कलक्टरों के समन्वय से इकाइयों का गठन किया जा चुका है। उन्होंने रेडक्रॉस राज्य इकाई की कार्यकारिणी का गठन भी शीघ्र करने के निर्देश दिए ताकि प्रदेश में आपदाओं और संकट के समय रेडक्रॉस का सबल, सक्रिय और सशक्त रूप दिखाई दे। उन्होंने प्रदेश में समयबद्ध अभियान चलाकर रेडक्रॉस सोसायटी को प्रभावी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एमओयू के अनुसार रेडक्रॉस और विश्वविद्यालय आपदाओं और जोखिम में रोकथाम-राहत कार्य,जल स्वच्छता एवं सफाई प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण प्रबंधन, पारिस्थितिकी आधारित कार्यों, स्वास्थ्य सेवाओं और रक्तदान के बारे में प्रेरणा लाने लिए आपसी सहयोग से कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि अब विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में भी रेडक्रॉस की प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधियों का विस्तार हो सकेगा। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी राजस्थान की नई वेबसाइट रेडक्रॉसडाटराजस्थानडाटजीओवीडाटइन का लोकार्पण भी किया गया। इस वेबसाइट में नई सदस्यता और स्वयंसेवक के रूप में जुड़ने के लिए आवेदन एवं आर्थिक सहयोग देने की ऑनलाइन व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने आयुष में निवेश और शोध का किया आह्वान

ताजा समाचार

Etawah में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा गया: गौतस्करी के लिए ले जा रहे थे, रास्ते में एक्सीडेंट होने पर ट्रक छोड़कर भागे आरोपी
कासगंज : सिग्नल वाले महाराज मंदिर के समीप मिला बुजुर्ग का शव, कासगंज-बरेली मार्ग पर हुआ हादसा
नेपाल : काठमांडू में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प, दागे आंसू गैस के गोले...कई इलाकों में कर्फ्यू
जस्टिस यशवंत वर्मा के ट्रांसफर को केंद्र की मंजूरी, दिल्ली HC से जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट
Chitrakoot: ई-रिक्शा चोरी का आरोपी पुलिस ने दबोचा, शातिर से पांच बाइक हुईं बरामद, एक आरोपी हुआ फरार
Prayagraj News : प्राथमिक विद्यालय के पास युवक की मिली लाश, मुंह से निकल रहा था झाग