लखीमपुर-खीरी: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने पड़रियातुला तो विधायक सौरभ ने बेहजम सीएससी पर किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ

लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित छह दिवसीय स्वास्थ्य मेलों के दूसरे दिन सीएचसी बेहजम, पसगवां व बिजुआ में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। इस दौरान एक ही छत के नीचे एक दिन में 16 सौ से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं …
लखीमपुर-खीरी, अमृतविचार। अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित छह दिवसीय स्वास्थ्य मेलों के दूसरे दिन सीएचसी बेहजम, पसगवां व बिजुआ में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया। इस दौरान एक ही छत के नीचे एक दिन में 16 सौ से अधिक लोगों को सरकारी योजनाओं और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाएं भी वितरित की गई।
एसीएमओ डॉ. बीसी पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर के नेतृत्व में जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। छह दिवसीय इस अमृत महोत्सव में लोगों को एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य योजनाओं सहित सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी और उनके लाभ के बारे में बताया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य मेले में लोगों की जांच कर उन्हें दवाएं भी वितरित की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मेले के दूसरे दिन सीएचसी बिजुआ के अंतर्गत पीएचसी पड़रिया तुला में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया। मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएमओ डॉ. शैलेंद्र भटनागर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस दौरान मेले में काफी भीड़ देखने को मिली। यहां 500 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा कर स्वास्थ्य सहित तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी ली।
इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि शासन का उद्देश्य है कि समस्त सरकारी योजनाओं को एक छत के नीचे लाकर जनहित में लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह एक अभियान है। इसी तरह सीएचसी बेहजम पर भाजपा कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान एसीएमओ डॉ. केके आदिम व सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा सहित खंड विकास अधिकारी, एबीएसए, सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे। मेले में 650 से अधिक लोग पहुंचे।
इन सभी को सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए इन स्टालों पर अलग-अलग जाकर लोगों ने स्वास्थ्य योजनाओं और स्वास्थ्य संबंधी जांचों को भी कराया। सीएचसी पसगवां पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मंडल अध्यक्ष बरबर मुकेश पांडे ने किया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मेले में मंडल अध्यक्ष पसगवां अम्बरीश तिवारी, खंड विकास अधिकारी प्रदीप चौधरी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा, सीडीपीओ सूरज काली, रमेश त्रिवेदी, अनुज चौहान, डॉ. मनीषा अवस्थी, डॉ. हर्षिता सिंह, डॉ. अनूप गुप्ता, डॉ. निशांत, डॉ. कुलदीप सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। मेले में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिन्हें स्वास्थ्य सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सिलबट्टे से प्रहार कर की पत्नी की हत्या