बहराइच: कलश यात्रा के साथ राम जानकी मंदिर परिसर में मानस प्रवचन का हुआ शुभारंभ

जरवल/बहराइच। राम जानकी मंदिर परिसर में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय कथा प्रवचन का शुभारंभ हुआ। गांव की महिलाओं ने सिर पर कलश रख नदी के घाट से जल भरा। पुनः पूजित स्थान पर पहुंचकर कलश की स्थापना की। जरवल के ग्राम आदमपुर में राम जानकी मंदिर परिसर में मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के …
जरवल/बहराइच। राम जानकी मंदिर परिसर में कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय कथा प्रवचन का शुभारंभ हुआ। गांव की महिलाओं ने सिर पर कलश रख नदी के घाट से जल भरा। पुनः पूजित स्थान पर पहुंचकर कलश की स्थापना की। जरवल के ग्राम आदमपुर में राम जानकी मंदिर परिसर में मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अयोध्या से आए पंडित शिव कुमार मिश्रा शास्त्री ने प्रथम दिवस कथा प्रवचन का आरंभ किया।
सर्वप्रथम सैकड़ों की वस्त्र धारी महिलाओं ने सर पर कलश रखा शोभायात्रा निकाली जो नगर भ्रमण के उपरांत राम जानकी मंदिर पहुंची जहां पर मौजूद पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात साईं कालीन बेला में मानस प्रवचन का आयोजन किया गया। आदमपुर निवासी ज्ञानेंद्र मौर्या ने बताया कि कथा प्रवचन मानस मर्मज्ञ शास्त्री द्वारा मंगलवार से शुरू किया गया।
अंतिम दिवस आगामी 27 अप्रैल को पूर्णाहुति होगी और उसी दिन हवन पूजन के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कथा प्रवचन के दौरान बृजलाल मौर्य, छविलाल, हरिओम शर्मा, उत्तम कुमार, तीरथ राम चौहान, फलेश कुमार मौर्य, हृदय राम, आकाश कुमार, मनोज कुमार यादव, रजनी मौर्य, सुनीता, संतोष कुमारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: नहीं रहे जाने माने हॉकी खिलाड़ी देवेंद्र लाल वर्मा, खेलप्रेमियों में शोक की लहर