हल्द्वानी: महिला महाविद्यालय से जंतु विज्ञान की छात्राओं ने दिया गौरैया संरक्षण का संदेश

हल्द्वानी, अमृत विचार। ओ री चिरैया नन्हीं सी चिढ़िया अंगना में फिर आ जा रे…. कभी घर-आंगन में चहचहाने वाली नन्हीं गौरैया बदलते वक्त से साथ कहीं गुम सी हो गई है। गौरैया एक छोटी पक्षी नहीं यह हमारे समाज, साहित्य, कला व संस्कार में रची बसी है। ऐसे में गौरैया का लुप्त होना विशेषकर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। ओ री चिरैया नन्हीं सी चिढ़िया अंगना में फिर आ जा रे…. कभी घर-आंगन में चहचहाने वाली नन्हीं गौरैया बदलते वक्त से साथ कहीं गुम सी हो गई है। गौरैया एक छोटी पक्षी नहीं यह हमारे समाज, साहित्य, कला व संस्कार में रची बसी है। ऐसे में गौरैया का लुप्त होना विशेषकर पर्यावरण के लिए अत्यंत घातक है। इसके संरक्षण और संवर्धन की जिम्मेदारी समाज के प्रत्येक मानव की है। वक्त का तकाजा है कि हम इसके संरक्षण-संवर्धन का संकल्प लें तभी हम इसके अस्तित्व को बचा सकते हैं। कुछ इस तरह महिला महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं और प्राध्यापकों ने विचार व्यक्त किए।
इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय में मंगलवार को जंतु विज्ञान विभाग विभागीय परिषद की ओर से गौरैया संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं के साथ-साथ प्राध्यापकों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।
बीएसएसी तृतीय वर्ष की छात्रा चांदनी बड़ोला ने गौरैया के महत्व का दर्शाती स्वरचित कविता प्रस्तुत की। इस मौके पर छात्राओं ने गौरैया संरक्षण के लिए बनाए गए लकड़ी के घोंसले जंतु विज्ञान विभाग को दिए। जन्तु विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. रजनी मेहरा ने छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उत्साहवर्धन किया। निर्णायक की भूमिका में डॉ. ललिता जोशी, डॉ. मंजू कांडपाल, डॉ. प्राची जोशी, डॉ. सरस्वती बिष्ट, डॉ. रितु सिंह तथा स्कोरर डॉ. नमिता मिश्रा, डॉ. विद्या कुमारी रहीं।

भाषण प्रतियोगिता: प्रकृति लखेड़ा, मीमांशा पाण्डे, चेतना पांडे (क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान)
Extempore: चांदनी लखेड़ा, मीमांशा पांडे और शिप्रवी भट्ट (क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान)
पावर पॉइंट प्रेजेटेंशन: सविता पांडे, शिप्रवी भट्ट और पूजा राणा (क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान)
पोस्टर प्रतियोगिता: लवली नयाल, दीक्षा भट्ट, हिमानी आर्या (क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान)
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता: टीम ए, टीम बी, टीम ई (क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान)