पीलीभीत: मुख्य बाजार में फर्नीचर की दुकान में लगी आग, हड़कंप

पीलीभीत: मुख्य बाजार में फर्नीचर की दुकान में लगी आग, हड़कंप

पीलीभीत, अमृत विचार। मुख्य बाजार में फर्नीचर की बंद दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठने पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो भीड़ जमा हो गई। पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू किया जा सका। हादसे …

पीलीभीत, अमृत विचार। मुख्य बाजार में फर्नीचर की बंद दुकान में देर रात अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठने पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो भीड़ जमा हो गई। पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू किया जा सका। हादसे में करीब एक लाख रुपये के आसपास नुकसान बताया गया है। मगर, आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। शार्ट सर्किट से हादसे का कयास लगाया जाता रहा।

शहर के मोहल्ला मदीनाशाह निवासी फहीम मियां की गैस चौराहा के पास फर्नीचर की दुकान है। रोज की तरह सोमवार रात करीब आठ बजे के बाद दुकान बंद करके घर चले गए। 10 बजे के बाद तक बाजार की अन्य दुकानें भी बंद हो गई। देर रात अचानक बंद दुकान में आग लग गई। पहले तो दुकान में रखा फर्नीचर सुलगता रहा और फिर आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची लपटें उठने लगी। जिसे पड़ोस के मकानों में रहने वाले लोगों ने देखा तो दंग रह गए।

काफी भीड़ जमा हो गई। सुनगढ़ी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। दुकान स्वामी भी मौके पर आ गए। इसकी सूचना दमकल टीम को दी गई। कुछ देर बाद दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और फिर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया गया। टीम ने मौका मुआयना कर जानकारी की, लेकिन हादसे की वजह पूरी तरह से स्प्ष्ट नहीं हो सकी। मगर, ऊपर से गुजर रहे तारों को देखते हुए शार्ट सर्किट का कयास लगाया रहा है।

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: दावत का लुत्फ उठाकर होटल के बाहर आए और पहुंच गए हवालात