बिजनौर: अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत, पोस्टमार्टम कर दफनाया शव

बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत हो गई। मौके पर पहुंच वन अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया। जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि में किसी समय एक गुलदार नजीबाबाद कोतवाली रोड पर ग्राम मकवाड़र के पास हाइवे पर पहुंच गया। जहां पर तेज गति से आ रहे अज्ञात …
बिजनौर/नजीबाबाद, अमृत विचार। अज्ञात वाहन की टक्कर से गुलदार की मौत हो गई। मौके पर पहुंच वन अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम कराकर दफना दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि में किसी समय एक गुलदार नजीबाबाद कोतवाली रोड पर ग्राम मकवाड़र के पास हाइवे पर पहुंच गया। जहां पर तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन से टकराकर उसकी मौत हो गई। टक्कर लगने से गुलदार सड़क किनारे जा गिरा और तड़प-तड़प कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह ने बताया कि किसानों ने गुलदार का शव पड़े होने की सूचना दी थी। जिसका नजीबाबाद के सरकारी पशु अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। मृत्यु का कारण अज्ञात वाहन से टक्कर होना बताया जा रहा है। पीएम के बाद शव को गहरे गड्ढे में दफना दिया गया ।
वन क्षेत्र से 25 किलोमीटर दूर कैसे पहुंचा गुलदार
वन क्षेत्र से करीब 25 किलोमीटर दूर आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार आखिर कैसे पहुंचा इसको लेकर भी लोग सकते में हैं। गुलदार के खेतों में आ जाने से किसानों में भी भय बना हुआ है। किसानों का कहना है कि कई अन्य गुलदार भी खेतों में देखे गए हैं। डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह का कहना है कि वन क्षेत्र में लोगों का दखल शुरू हो गया है, पानी की किल्लत को लेकर भी जंगली जानवरों ने शहरों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत