अमरोहा : स्वास्थ्य मेला शुरू, डीएम और पालिकाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

अमरोहा : स्वास्थ्य मेला शुरू, डीएम और पालिकाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

अमरोहा, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोमवार से ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का उद्घाटन हो गया है। शहर के सीएचसी में आयोजित स्वास्थ्य मेले का जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी एवं पालिका चेयरपर्सन ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। डीएम ने स्वास्थ्य मेले में विभागवार जैसे-आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण …

अमरोहा, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोमवार से ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेलों का उद्घाटन हो गया है। शहर के सीएचसी में आयोजित स्वास्थ्य मेले का जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी एवं पालिका चेयरपर्सन ने फीता काटकर शुभारम्भ किया।

डीएम ने स्वास्थ्य मेले में विभागवार जैसे-आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण एवं शहरी विकास विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग तथा आयुष्मान भारत, पंचायती, पशुपालन, कृषि, आंगनबाड़ी, पूर्ति सहित अन्य विभाग के द्वारा लगाये स्टॉलो पर जाकर बारीकी से निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की और स्टॉलो पर कार्मिकों को निर्देश भी दिये कि इस मेले का आयोजन लोगो तक स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य सरकार की योजनाओं का पहुंचाना है इसलिये लापरवाही न की जाये। स्वास्थ्य मेले में जिलाधिकारी एवं अध्यक्षा द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी की गई।

ये भी पढ़ें:-अमरोहा : हसनपुर में एसडीएम ने किया नगर पालिका का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिलने पर कर अधीक्षक से मांगा स्पष्टीकरण