Danish Open 2022 : अभिनेता आर. माधवन के बेटे का धमाल, दानिश ओपन तैराकी में सिल्वर के बाद जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली। अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए भारत के अभिनेता आर. माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में दानिश ओपन में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। सोलह वर्ष के माधवन ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8:17.28 की टाइमिंग निकाली। उन्होंने स्थानीय तैराक अलेक्जेंडर एल ब्योर्न को …
नई दिल्ली। अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए भारत के अभिनेता आर. माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने कोपेनहेगन में दानिश ओपन में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। सोलह वर्ष के माधवन ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8:17.28 की टाइमिंग निकाली।
उन्होंने स्थानीय तैराक अलेक्जेंडर एल ब्योर्न को 0.10 सेकंड से हराया । वेदांत ने इस स्पर्धा में भले ही स्वर्ण जीत लिया हो लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर से यह काफी पीछे हे। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के राबर्ट फिंके ने 7:41.87 का समय निकाला था । विश्व रिकॉर्ड 7:32.12 का है । मशहूर अभिनेता आर माधवन के बेटे वेदांत ने हालांकि अपने प्रदर्शन में काफी सुधार लाया है। उनका प्रदर्शन टूर्नामेंट दर टूर्नामेंट बेहतर होता जा रहा है। इससे पहले उन्होंने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता और 200 मीटर फ्रीस्टाइल में अपना टाइमिंग दुरूस्त किया।
You’re so very kind. Thank you so much. God‘s grace. This is so encouraging ❤️❤️?? https://t.co/TU5322SUbX
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) April 18, 2022
भारत के अनुभवी तैराक साजन प्रकाश पुरूषों की 100 मीटर बटरफ्लाय ए के फाइनल में 54.24 सेकंड के साथ पांचवें स्थान पर रहे । वहीं तानिश जॉर्ज मैथ्यू सी फाइनल में 56.44 के साथ शीर्ष रहे । हीट्स के शीर्ष आठ तैराक ए फाइनल के लिये क्वालीफाई करते हैं । अगले आठ बी में और उसके अगले आठ सी में उतरते हैं । महिला वर्ग में शक्ति बालाकृष्णन 200 मीटर फ्रीस्टाइल में 42 तैराकों में 34वें स्थान पर रही । भारत के इस टूर्नामेंट में अब तक दो स्वर्ण और एक रजत पदक हैं ।
ये भी पढ़ें : टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्वा दीनदयालन की सड़क हदसे में मौत, टूर्नामेंट खेलने जा रहे थे शिलांग