अयोध्या : मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में भारी भीड़,पेट रोग के मिले सबसे अधिक मरीज

अयोध्या : मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला में भारी भीड़,पेट रोग के मिले सबसे अधिक मरीज

अयोध्या । अप्रैल माह से शुरू हुए दूसरे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में  1418 मरीज देखे गए। रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वस्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेला सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया गया। सीएमओ डॉ अजय राजा ने पूरा बाजार ब्लॉक पीएचसी दर्शननगर का भ्रमण किया। साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा भी …

अयोध्या । अप्रैल माह से शुरू हुए दूसरे मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में  1418 मरीज देखे गए। रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वस्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेला सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया गया। सीएमओ डॉ अजय राजा ने पूरा बाजार ब्लॉक पीएचसी दर्शननगर का भ्रमण किया। साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा भी पीएचसी पर आयोजित मेले का निरीक्षण किया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार मेले में कुल 771 पुरुष और 647 महिला मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इन मेलों में 302 बच्चे देखे गए। मेले में 11आयुष्मान कार्ड बने और हेल्प डेस्क पर स्क्रीन हुए मरीजों की संख्या 340 रही। मेले में लिवर के 64, बुखार के 14, सांस के 14, पेट 209 और शुगर के 207 रोगी मिले।

चर्म रोग के कुल 19 रोगी मिले। वहीं टीबी के 16, एनीमिया के 26, उच्च रक्तचाप के 12 रोगी मिले। वहीं सीएमओ ने 18 से 23 अप्रैल तक चलने वाले ब्लॉक हेल्थ मेला की तैयारियों का जायजा भी लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी पूरा बाजार का  निरीक्षण किया। तैयारियों के लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक और जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक से जानकारी हासिल की।

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य मेला के साथ शुरू हुआ गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का संचालन