शाहजहांपुर: 24 घंटे में 4 को पकड़ा…पर वजह को लेकर पुलिस ने चुप्पी साधी

शाहजहांपुर: 24 घंटे में 4 को पकड़ा…पर वजह को लेकर पुलिस ने चुप्पी साधी

शाहजहांपुर,अमृत विचार। नेताजी के दरबार में युवक को पीटने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने 24 घंटे में 4 आरोपियों को पकड़ा, लेकिन पिटाई के पीछे की वजह को लेकर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। बता दें कि सोसल मीडिया पर कई दिनों से युवक …

शाहजहांपुर,अमृत विचार। नेताजी के दरबार में युवक को पीटने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने 24 घंटे में 4 आरोपियों को पकड़ा, लेकिन पिटाई के पीछे की वजह को लेकर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। बता दें कि सोसल मीडिया पर कई दिनों से युवक को मुर्गा बनाकर पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में प्रतीक तिवारी और समित्तर के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

पुलिस ने मामले में शनिवार को दो आरोपियों को चालान भेजा था, जबकि रविवार को भी आरोपी नरेंद्र मौर्या और सौमित्र गुप्ता को पकड़ लिया। दोनों का भी 151 में चालान भेजा गया। जमानतीय होने के कारण इनको भी जमानत दे दी गई। पुलिस मामले में ताबड़तोड़ गिरफ्तारी तो कर रही है, लेकिन मुर्गा बनाकर पिटाई करने के मामले को खुलासा नहीं कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का एक ही जवाब हे कि मुख्य अभियुक्त प्रतीक तिवारी फरार है, जिसके पकड़े जाने और जांच के बाद ही वजह सामने आ पाएगी। हालांकि थाना सदर बाजार में दर्ज कराई गई एफआईआर में राजीव भारद्वाज ने बताया कि वह प्रतीक के पास नौकरी करता था। आकिब नाम के व्यक्ति ने उसका 16 लाख रुपये का नुकसान कर दिया है।

आकिब के बारे में उससे पूछतांछ की, लेकिन वह नहीं बता सका, जिस पर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। उसने यह भी लिखा है कि आरोपियों को उस पर पुलिस की मुखबिरी का संदेह है, जिसके कारण उसे बेरहमी से पीटा गया और अब उसकी जान को खतरा उत्पन्न हो गया है।

जुआ और सट्टे के धंधेबाज को दूसरे दिन भी न खोज पाई पुलिस
पीड़ित राजीच भारद्वाज ने तहरीर में लिखा है कि प्रतीक तिवारी बहुत ही खतरनाक व्यक्ति है और जुआ व सट्टे का धंधा करता है। इससे साफ हो गया है शहर में सट्टे का कारोबार फिर फलने फूलने लगा है। हालांकि दूसरे दिन भी जुआ और सट्टे के धंधेबाज को पुलिस खोज नहीं पाई है।

सट्टा किंग को जेल भेजने के बाद एसपी ने किया था धंधा बंद होने का दावा
सट्टा किंग बेदी और उसके सहयोगी सिपाही हैदर की चार महीने पहले गिरफ्तारी के बाद एसपी एस. आनंद से इस धंधे के बंद होने का दावा किया था। हालांकि अब सट्टा किंग को भी जमानत मिल चुकी है और इस मामले में भी आरोपी सट्टे का धंधेबाज होने की बात सामने आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि शहर में सट्टे का कारोबार फिर फलने फूलने लगा है।

डंडे से युवकी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के मामले में दो अन्य आरोपियों को पकड़ गया और चालान भेजा गया है। अभी मुख्य आरोपी प्रतीक तिवारी पुलिस पकड़ से दूर है, जिसकी तलाश की जा रही है। तहरीर में जुआ और सट्टा का आरोप लगाया गया है, लेकिन मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी और जांच पूरी होने के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।—संजय कुमार, एसपी सिटी।

ये भी पढ़ें-

शाहजहांपुर:  बेटे ने पिता को मारी गोली, हालत नाजुक

ताजा समाचार

गोंडा: पहलगाम मास्टरमाइंड सैयद गुल का फूंका पुतला, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
Kanpur Metro; जमीन के 50 फीट नीचे 50 की स्पीड से दौड़ी मेट्रो; मोतीझील एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन से महज 12 मिनट में सेंट्रल पहुंची
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को 13,500 करोड़ रु की परियोजनाओं की सौगात दी, चार नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
मर्यादा पुरुषोत्तम का चरित्र गुणगान, हर भाषा में मेरे राम: कानपुर के राजकीय पुस्तकालय में 16 भाषाओं में राम को पढ़ रहे लोग, 100 रैक में 65000 किताबें
CWC की बैठक के बाद बोली कांग्रेस, पाकिस्तान ने रची पहलगाम हमले की साजिश, भाजपा कर रही ध्रुवीकरण और विभाजन
पहलगाम में हमले के बाद कश्मीर घूमने का ख्वाब संजोये लोगों को लगा गहरा धक्का: ट्रेन और फ्लाइट के टिकट किए कैंसिल