हल्द्वानी: दोनों नलकूप खराब, सूखे हलक के साथ ढो रहे पानी

हल्द्वानी, अमृत विचार। भीषण गर्मी के बीच नलकूप की मोटर फुंकने से करीब 30 हजार की आबादी पिछले तीन दिन से बेचैन है। घरों के नलों में पानी आ नहीं रहा है और उन्हें टैंकरों के पीछे दौड़ने और पानी ढोने को मजबूर होना पड़ रहा है। जल संस्थान भी बड़ी सुस्त चाल से काम …
हल्द्वानी, अमृत विचार। भीषण गर्मी के बीच नलकूप की मोटर फुंकने से करीब 30 हजार की आबादी पिछले तीन दिन से बेचैन है। घरों के नलों में पानी आ नहीं रहा है और उन्हें टैंकरों के पीछे दौड़ने और पानी ढोने को मजबूर होना पड़ रहा है। जल संस्थान भी बड़ी सुस्त चाल से काम कर रहा है, जिस वजह से अब तक नलकूपों को चालू नहीं किया जा सका है।
पहले गौजाजाली का नलकूप फुंका। बरेली रोड के इस क्षेत्र का नलकूप फुंकने से गौजाजाली सहित कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बंद हो गई। करीब सात से आठ हजार लोगों के घरों में पानी आना बंद हो गया। उसके बाद नरसिंह मल्ला के नलकूप की भी मोटर फुंक गई। इस नलकूप से करीब 25 हजार की आबादी को पानी मिलता है। सप्लाई नहीं हुई तो लोग बेचैन हो उठे। विभाग का दावा है कि दोनों ही नलकूपों को ठीक कराया जा रहा है। उनके दुरुस्त होने तक टैंकरों से सप्लाई दी जा रही है। जल्द ही नलकूपों को चालू कर लिया जाएगा।
इंदिरा नगर में समस्या जस की तस
इंदिरा नगर क्षेत्र में पानी की समस्या हल नहीं हो सकी है। शनिवार को उस क्षेत्र के लोगों ने अधिकारियों से भी शिकायत की थी। रमजान महीने में आ रही इस समस्या को जल संस्थान फिलहाल ठीक नहीं कर सका है। इस वजह से इंदिरा नगर, दुर्गा मंदिर, इंदिरानगर बरसाती, शाबरी मस्जिद, बड़ी मस्जिद, इंदिरानगर ठोकर, मुहम्मदी मस्जिद आदि क्षेत्रों के करीब आठ हजार की आबादी परेशान है।