बाराबंकी: पड़ोसियों पर अवैध कब्जे का लगा आरोप, जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से की गई शिकायत

बाराबंकी। एक युवक ने अपने पड़ोसियों पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की है। युवक का कहना है कि उच्च न्यायालय के आदेश का भी पालन नहीं कराया जा रहा है। मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के ग्राम शेषपुर जाहिद अली का है। यहां के निवासी आशीष तिवारी पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद …
बाराबंकी। एक युवक ने अपने पड़ोसियों पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की है। युवक का कहना है कि उच्च न्यायालय के आदेश का भी पालन नहीं कराया जा रहा है।
मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के ग्राम शेषपुर जाहिद अली का है। यहां के निवासी आशीष तिवारी पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद तिवारी का कहना है कि घर के सामने सहन की जमीन को लेकर पड़ोसी दीनानाथ मिश्रा से विवाद चल रहा था। मामला उच्च न्यायालय व सिविल कोर्ट में पहुंचा। दोनों जगह से फैसला उसके पक्ष में आया मगर पड़ोसी दीनानाथ व उनके बेटो ने दबंगई के बल पर अवैध निर्माण कर लिया और अतिक्रमण फैलाए हैं।
आशीष का आरोप है कि इस मामले की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से की गई तो लेखपाल ने पुरानी आबादी का हवाला देकर मामले को रफा-दफा कर दिया। आशीष का कहना है कि पिछले कई दिनों से वह न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें-सहारनपुर के 6000 तालाबों में से 500 चढ़े अवैध कब्जे की भेंट