अनिर्बान लाहिड़ी ने बोगी फ्री 69 का कार्ड खेला, संयुक्त 56वें स्थान पर

अनिर्बान लाहिड़ी ने बोगी फ्री 69 का कार्ड खेला, संयुक्त 56वें स्थान पर

हिल्टन हेड आईलैंड (अमेरिका)। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां आरबीसी हेरिटेज गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में बोगी फ्री दो अंडर 69 का कार्ड खेला। लाहिड़ी ने इस तरह 69, 73 और 69 के कार्ड से कुल दो अंडर का स्कोर बना लिया है, जिससे वह संयुक्त रूप से 56वें स्थान पर बने हुए …

हिल्टन हेड आईलैंड (अमेरिका)। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां आरबीसी हेरिटेज गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में बोगी फ्री दो अंडर 69 का कार्ड खेला। लाहिड़ी ने इस तरह 69, 73 और 69 के कार्ड से कुल दो अंडर का स्कोर बना लिया है, जिससे वह संयुक्त रूप से 56वें स्थान पर बने हुए हैं। हारोल्ड वार्नर ने आठ अंडर 63 का कार्ड खेला जिससे वह एक शॉट की बढ़त बनाये हैं। उनका कुल स्कोर 11 अंडर 202 है।

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी

सिटसिपास ने ज्वेरेव को हराया, मोंटे कार्लो फाइनल में पहुंचे
मोनाको। गत चैम्पियन स्टेफानोस सिटसिपास ने दूसरे वरीय एलेक्जैंडर ज्वेरेव को 6-4, 6-2 से हराकर मोंटे कार्लो टेनिस मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश किया। सिटसिपास अब क्ले कोर्ट सत्र के इस बड़े फाइनल में स्पेन के एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना के सामने होंगे जिन्होंने दूसरे दौर में नोवाक जोकोविच को हराकर बाहर किया था। डेविडोविच फोकिना ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 6-7 (2), 6-3 से हराकर पहले एटीपी फाइनल में जगह बनायी थी।

ये भी पढ़ें : Billie Jean King Cup : इगा स्वियातेक ने पोलैंड को फाइनल में पहुंचाया, चेक गणराज्य ने ब्रिटेन को 3-2 से हराया