बाराबंकी: पत्रकारों ने घंटों दिया धरना विधायक को सौंपा ज्ञापन, दरोगा को हटाने की मांग

बाराबंकी: पत्रकारों ने घंटों दिया धरना विधायक को सौंपा ज्ञापन, दरोगा को हटाने की मांग

बाराबंकी। बाराबंकी के कोठी थाने में तैनात हल्का दरोगा फरीद मोहम्मद अंसारी की कार्यशैली से नाराज सैकड़ों पत्रकारों ने सड़कों पर उतर कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए फरीद मोहम्मद अंसारी को कोठी थाने से स्थानांतरित करने की मांग की है । कैसरगंज चौराहे से कैसरगंज बैंक तक सैकड़ों की संख्या में मौजूद …

बाराबंकी। बाराबंकी के कोठी थाने में तैनात हल्का दरोगा फरीद मोहम्मद अंसारी की कार्यशैली से नाराज सैकड़ों पत्रकारों ने सड़कों पर उतर कर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए फरीद मोहम्मद अंसारी को कोठी थाने से स्थानांतरित करने की मांग की है । कैसरगंज चौराहे से कैसरगंज बैंक तक सैकड़ों की संख्या में मौजूद पत्रकारों ने पैदल मार्च कर हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत को ज्ञापन दिया है।

हैदर गढ़ के पत्रकार मोहम्मद अजमल पुत्र असलम निवासी मीरापुर थाना कोठी जनपद 14 अप्रैल को अपनी दुकान मीरापुर चौराहे पर खोलकर शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान पर बैठे थे ,कि गांव के ही कामरान, हस्सान, एतेशाम पुत्रगण जलील व तीन अज्ञात व्यक्ति पत्रकार की दुकान मीरापुर पर लाठी डंडा लेकर आए और हमलावर हो गए मारपीट कर दुकान में तोड़फोड़ किया भद्दी भद्दी गली देते हुए कहा की बहुत बड़े नेता हो तुम्हारी नेतागिरी, पत्रकारिता निकल देंगे जिसके बाद कोठी थाना प्रभारी संजीत कुमार सोनकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

लेकिन हल्का दरोगा फरीद मोहम्मद अंसारी आरोपियों को बचाते हुए नजर आए। हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत मौके पर पहुंचकर पत्रकारों से ज्ञापन लेते हुए एसपी से बातचीत की और तुरंत हल्का दरोगा को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने के लिए कहा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जल्द ही इस पर कार्यवाही होगी। इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी हैदरगढ कर रही है।

यह भी पढ़ें-बलिया में पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में अनशन की चेतावनी

ताजा समाचार

बारात में गाना बजाने को लेकर दो समुदायों में बवाल, जमकर चले ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे, कई घायल
क्वांटम टेक्नोलॉजी पर छात्र-छात्राएं बनाएं वीडियो; IIT Kanpur की क्वांटम तकनीक पर विश्वव्यापी प्रतियोगिता 
रायबरेली: पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मां की मौत, बेटा घायल
Kanpur के CSJMU में एआई पर छात्र बना रहे फिल्म: छात्र अपनी फिल्म की शूटिंग करते आए नजर...
RCB की हार से हाहाकार, बोले जोश हेज़लवुड यह चिन्नास्वामी के आम विकेट की तरह आसान नहीं, पिछले मैच से नहीं लिया सबक 
'होली साल में एक बार, जुम्मा 52 बार'... वाले बयान पर संभल के सीओ अनुज चौधरी को मिली क्लीन चिट