अयोध्या: मुफ्त साइकिल वितरण पर लगा ग्रहण, कतार में खड़े रह गए बेटे-बेटियां

अयोध्या। अयोध्या में भवन निर्माण श्रमिकों के बेटा-बेटियों को मिलने वाली मुफ्त साइकिल योजना पर ग्रहण लग गया है। मुफ्त साइकिल पाने के लिए श्रम विभाग में 1610 से अधिक पंजीकृत भवन निर्माण श्रमिकों के बेटा, बेटी कतार में लगे हुए हैं। यह लाभार्थी श्रम विभाग में साइकिल पाने के लिए अपने आवेदन जमा कर …
अयोध्या। अयोध्या में भवन निर्माण श्रमिकों के बेटा-बेटियों को मिलने वाली मुफ्त साइकिल योजना पर ग्रहण लग गया है। मुफ्त साइकिल पाने के लिए श्रम विभाग में 1610 से अधिक पंजीकृत भवन निर्माण श्रमिकों के बेटा, बेटी कतार में लगे हुए हैं। यह लाभार्थी श्रम विभाग में साइकिल पाने के लिए अपने आवेदन जमा कर चुके हैं।
लेकिन अभी एक भी आवेदन स्वीकृत नहीं हुआ है। श्रमिक आवेदक हर रोज श्रम विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन दफ्तर में कोई अधिकारी या कर्मचारी इस समय उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। विभागीय अधिकारियों का कहना है विधानसभा चुनाव के कारण विलम्ब हुआ है।
प्रदेश सरकार की है योजना
बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से पंजीकृत श्रमिकों के बेटे बेटियों को मुफ्त साइकिल वितरण की योजना इसलिए लागू की गई थी कि ताकि वे स्कूल जा सकें। इसके लिए श्रमिकों द्वारा आवेदन किए जाने की प्रक्रिया अपनाई गई थी। विभागीय आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर 2021 में 450, नवम्बर में 600 और दिसम्बर में 260 व जनवरी में 300 श्रमिकों ने अपने पुत्रों पुत्रियों के लिए आवेदन किया था, जिनमें से मार्च 2022 बीत जाने के बाद भी एक भी आवेदनकर्ता श्रमिकों को मुफ्त साइकिल वितरण योजना का लाभ नहीं मिल सका है।
किसी का आवेदन निरस्त नहीं किया गया है। विधानसभा और विधान परिषद चुनाव आचार संहिता के कारण विलम्ब हुआ है। लम्बित आवेदनों को शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान की जाएगी। चूंकि वित्तीय वर्ष समाप्त हो गया है इसलिए नए सिरे से शासन की गाइडलाइन की प्रतीक्षा की जा रही है।