iPhone 13 पर बड़ा डिस्काउंट! जानें कितने में मिलेगा आपको ये आकर्षक फोन?

iPhone 13 पर बड़ा डिस्काउंट! जानें कितने में मिलेगा आपको ये आकर्षक फोन?

आज के समय में मोबाइल फोन जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। ज्यादातर लोग ब्रांडेड मो‍बाइल फोन की तरफ जाते हैं लेकिन बजट ज्यादा न होने के कारण नहीं खरीद पाते इसीलिए आज हम आपके लिए ऐपल कंपनी का मोबाइल फोन बताने जा रहे हैं वो भी कम बजट में। ऐपल एक ऐसी कंपनी …

आज के समय में मोबाइल फोन जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। ज्यादातर लोग ब्रांडेड मो‍बाइल फोन की तरफ जाते हैं लेकिन बजट ज्यादा न होने के कारण नहीं खरीद पाते इसीलिए आज हम आपके लिए ऐपल कंपनी का मोबाइल फोन बताने जा रहे हैं वो भी कम बजट में।

ऐपल एक ऐसी कंपनी है जो बाजार में महंगे फोन लॉन्च करती है और फीचर्स भी बेसुमार होते हैं इसीलिए लोगों की दिली तमन्ना आईफोन की होती है। आप कैसे आईफोन कम बजट में खरीद सकते हैं? जानिए…वैसे तो ऐपल के पुराने आईफोन की कीमत अक्सर नए मॉडल आने के बाद कम हो जाती है, लेकिन विजय सेल्स में आपको iPhone 13 पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है।

इस स्मार्टफोन को आप कम दाम पर खरीद सकते हैं। iPhone 13 पर Amazon, Flipkart, Croma, iStore समेत कई प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट ऑफर हैं, लेकिन विजय सेल्स का ऑफर ज्यादा आकर्षक लगता है। कितना है डिस्काउंट? दरअसल, विजय सेल्स पर Apple Days Sale चल रही है। इस सेल में आप iPhone 13 को 58,900 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं।

यह कीमत फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की हो सकती है। Apple iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 71,900 रुपये है। इस पर 5000 रुपये का फ्लैट कैशबैक HDFC Bank कार्ड पर मिल रहा है। यानी इसके बाद आपके फोन की कीमत 66,900 रुपये हो जाती है. विजय सेल्स पर आईफोन 13 के साथ एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

विजय सेल इस पर 8 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है, जिसके बाद हैंडसेट की कीमत 58,900 रुपये हो जाती है। अगर आपके पास पुराना आईफोन है, तो आप उसे इस सेल में एक्सचेंज कर सकते हैं। ध्यान दें कि किसी भी डिवाइस की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। इन प्रोडक्ट्स पर भी है डिस्काउंट इसके अलावा Vijay Sales पर कई और आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं।

इस प्लेटफॉर्म से iPhone 13 या iPhone 13 Pro खरीदने पर आपको वायरलेस चार्जिंग पैड फ्री मिलेगा। इसके अलावा iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 11, iPhone 12, iPhone SE (2022), iPad और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। विजय सेल्स से आप iPad Pro, MacBook Air, MacBook Pro और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- ले आएं HERO का बिना पेट्रोल के चलने वाला ये स्कूटर, मामूली बजट में फुल फायदा!