गोरखनाथ मंदिर हमला: आरोपी मुर्तजा ‘आतंकी’ घोषित, ATS ने लगाया UAPA एक्ट, अब राजधानी में होगी सुनवाई

गोरखनाथ मंदिर हमला: आरोपी मुर्तजा ‘आतंकी’  घोषित, ATS ने लगाया UAPA एक्ट, अब राजधानी में होगी सुनवाई

गोरखपुर। आरोपी मुर्तजा को आतंकी घोषित कर दिया गया है। ATS ने उसके ऊपर ‘UAPA’ एक्ट लगाया है। साथ ही ACJM कोर्ट में केस ट्रांसफर कराने की अर्जी दी। अब लखनऊ में इस केस की सुनवाई होगी। बता दें कि ATS शनिवार सुबह में 10:48 बजे मुर्तजा अब्बासी ​​​​​​​को लेकर गोरखपुर कचहरी पहुंची थी। मुर्तजा …

गोरखपुर। आरोपी मुर्तजा को आतंकी घोषित कर दिया गया है। ATS ने उसके ऊपर ‘UAPA’ एक्ट लगाया है। साथ ही ACJM कोर्ट में केस ट्रांसफर कराने की अर्जी दी। अब लखनऊ में इस केस की सुनवाई होगी।

बता दें कि ATS शनिवार सुबह में 10:48 बजे मुर्तजा अब्बासी ​​​​​​​को लेकर गोरखपुर कचहरी पहुंची थी। मुर्तजा को ACJM कोर्ट फर्स्ट के सामने पेश किया था।

सूत्रों के मुताबिक, आतंकी आकाओं के निर्देश के बाद मुर्तज़ा ‘ऑपरेशन मंसूबा’ की तैयारी कर रहा था। एनआईए ने साल 2009 से अब तक करीब 91 जिहादी सेल का खात्मा किया है. इनमें से 63 मामले 2015 में सामने आए तो वहीं 24 केस अकेले आईएस से जुड़े हुए थे। इनमें 23 जिहादी सेल कश्मीर से भी जुड़े मिले थे जबकि 43 दूसरी जगहों से थे। एनआईए की जेहादी सेल की कार्रवाई के बाद मुर्तज़ा को फिर से उसे एक्टिव करने के लिए कोड दिए गए थे।

गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के आरोपी मुर्तजा की रिमांड शनिवार को खत्म हो रही है। इसी के साथ ही एटीएस ने आज दोपहर  उसे कोर्ट में पेश किया। इससे पहले एटीएस (ATS) को मुर्तजा से पूछताछ में कई सुराग मिले हैं। इतना ही नहीं उसने अपना गुनाह भी कबूल किया है। अभी तक के पूछताछ में मुर्तजा के टेरर कनेक्शन के साक्ष्य मिले हैं।

पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर हमला: पूछताछ के दौरान पुलिसकर्मियों पर मुर्तजा ने किया हमला, हमलावर रुख देखते हुए ATS ने किए सख्त इंतजाम

ताजा समाचार