आगरा: केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में हुआ बड़ा हादसा, टूटा मंच, एक युवक की मौत से मचा कोहराम

आगरा: केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में हुआ बड़ा हादसा, टूटा मंच, एक युवक की मौत से मचा कोहराम

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर भीम नगरी में बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम में मंच बनाया गया था वह अचानक से गिर पड़ा, जिसमें कई लोग घायल हो गए, और मंच पर मौजूद केंद्रीय …

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर भीम नगरी में बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए थे।

कार्यक्रम में मंच बनाया गया था वह अचानक से गिर पड़ा, जिसमें कई लोग घायल हो गए, और मंच पर मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी बाल-बाल बचे। वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया।

केंद्रीय राज्यमंत्री भीम नगरी महोत्सव में शामिल होने के लिए आगरा के नगला पद्मा पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री मंच से भाषण दे रहे थे, तभी जोर से हवा चलने लगी और बिजली गुल हो गई। इसी बीच मंच पर ऊपर लगी कुछ बड़ी लाइटें तेज हवा के चलते मंच पर आ गिरी। लाइटों के चपेट में आकर मंच पर मौजूद 6 लोग घायल हो गए। हादसा होने से के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। कहा जा है कि अगर केंद्रीय मंत्री कुर्सी से उठकर संबोधन के लिए नहीं जाते तो वे भी हादसे के शिकार हो सकते थे।

इस हादसे के बाद भीम नगरी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लाइट न होने से स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए।

पढ़ें- सीएम योगी ने किया एलान, तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन करेगा यूपी