रामपुर: ‘हम लालपुर को तबाह कर देंगे- चाहे पचास मारने पड़ें, जो बीच में बोलेगा उसे ठोंक देंगे’

रामपुर, अमृत विचार। टांडा थाना क्षेत्र की सैदनगर चौकी क्षेत्र के गांव लालपुर कलां में चार दिन पहले मंगलवार को हुए हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी दानिश का एक आडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पूरा गांव दहशत में है। दानिश किसी आदिल नाम के युवक से बात कर …
रामपुर, अमृत विचार। टांडा थाना क्षेत्र की सैदनगर चौकी क्षेत्र के गांव लालपुर कलां में चार दिन पहले मंगलवार को हुए हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी दानिश का एक आडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पूरा गांव दहशत में है। दानिश किसी आदिल नाम के युवक से बात कर रहा है और उसे धमकी भी दे रहा है।
आडियो में दानिश कह रहा है कि हम लालपुर को तबाह कर देंगे- चाहे पचास मारने पड़ें, जो बीच में आएगा, चाहे कोई नेता हो छोड़ेंगे उसे भी नहीं। इस आडियो के वायरल होने के बाद इसमें चल रही करीब 11 मिनट की बातचीत से स्पष्ट हो रहा है कि हत्याकांड के बाद की यह धमकी भरी बातचीत है।
आदिल नाम के युवक से की गई इस बातचीत के वायरल होने से ऐसा लगता है कि आरोपी 25 हजार का इनामी दानिश अभी इलाके में ही कहीं है और छिपा हुआ है। एक तरफ दानिश की आडियो चर्चा में है वहीं पुलिस का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। जिस तरह से आडियो में धमकियां दी जा रही हैं इससे ग्रामीणों का दहशत में आना स्वभाविक है, क्योंकि लालपुर को तबाह करने तक की बात कही जा रही है।
आदिल और दानिश के बीच हुई मोबाइल वार्ता जो वायरल हो रही
दानिश- तुम उससे यह पता करो कि फोन क्या करा है उन्होंने।
आदिल-तुमने यह कहा कि तुम पचास साठ कत्ल करोगे, फ्रंट पर तो मेरा भाई भी है तो क्या उसका भी कत्ल होगा।
दानिश- तुम हो तुम्हारा भाई हो कोई भी हो फ्रंट पर उसे भी मार देंगे।
आदिल – अच्छा
दानिश -हारून के साथ जो फ्रंट पर था।
आदिल- फ्रंट पर तो मेरा भाई और छह मामू भी हैं।
दानिश- हां मामू की तरफ मत चलो, तुमने अपने लिए फोन किया है।
आदिल- तुमने छूटते ही कह दिया तुम्हारे भाई की टांगे तोड़ देंगे। तुम्हारा मेरे से मामला है, मेरे पिता का तुम्हारे पिता से मामला है।
दानिश – आदिल मामला नहीं रखा पापा ने, तुम गलत हो आदिल।
आदिल- हां मै गलत हूं। हम अपनी गलती मान लें।
दानिश- मामला होता तो पापा कमेंट क्यों मारते, जिस दिन मां के गोली मारी है।
दानिश- अरे हम तबाह कर देंगे, तबाह कर देंगे लालपुर को देखो तो तुम..। किसी ने सोचा ही न होगा ऐसा होगा।
आदिल- लालपुर में तो गरीब भी पिस रहा है। जिसका दोष है वो भी नहीं है वो भी।
दानिश- पूरे लालपुर से मतलब नहीं है हमारा, हारून से मतलब है वो हमारे फ्रंट में है, जो उसके टारगेट में दस बीस पचास हैं वो हमारे टारगेट में हैं अब वो मेरे पचासों को मार दें या हम उसके पचासों को मार दें। हमें तो अपना घर तो नसीब नहीं होगा, जिस दिन इसको तबाह कर देंगे उसी दिन अपने घर में घुसेंगे। जिस दिन यह प्रधानी हमारे हवाले कर देगा और अल्लाह के वास्ते तुम्हारे आड़े नहीं आउंगा। दो साल में जेलों के चक्कर काटकर हमें बर्बाद करके रख दिया। अब कोई जिले में कोई नेता हारून का साथ देगा तो हम उसे अब घर में घुसकर मारेंगे।
दानिश के द्वारा धमकाने का कोई आडियो वायरल होने की जानकारी नहीं है, पुलिस हत्याकांड में बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दे रही है। पांच टीमें लगी हुई हैं, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।—श्रीकांत प्रजापतिस सीओ स्वार