अयोध्या: हाईवे पर खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार

अयोध्या। रुदौली पुलिस ने हाईवे के किनारे खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी करने वाले गैंग के 15 हजार के ईनामी एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। प्रभारी निरीक्षक शशीकान्त यादव ने बताया कि आरोपी ईनामी बदमाश का नाम विक्की कश्यप निवासी काशीराम कालोनी थाना …
अयोध्या। रुदौली पुलिस ने हाईवे के किनारे खड़ी गाड़ियों से तेल चोरी करने वाले गैंग के 15 हजार के ईनामी एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक शशीकान्त यादव ने बताया कि आरोपी ईनामी बदमाश का नाम विक्की कश्यप निवासी काशीराम कालोनी थाना कोतवाली नगर गोण्डा का है। उसको डेमुआ पुल रौनाही के पास से गिरफ्तार किया गया।तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश तेल चोरी करने वाले गैंग का सदस्य है जो रात्रि में हाईवे पर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते है।
पुलिस ने बताया गाड़ी के ड्राईवर के सो जाने पर टंकी का ताला तोङकर बड़ी मात्रा में तेल चोरी करते है। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में ताहिर खान, अशोक यादव, प्रदुम्मन कुमार शामिल रहे।
पढ़ें- बरेली: पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को किया गिरफ्तार