लखनऊ में धार्मिक उन्माद फैलाने वाला इंस्टाग्राम यूजर हुआ अरेस्ट, करता था आपत्तिजनक पोस्ट

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी हिंदू युवा वाहिनी, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी को लेकर लगातार इंस्टाग्राम से आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। पुलिस अब उस यूजर से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही में लग गई है। जानकारी …
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी हिंदू युवा वाहिनी, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी को लेकर लगातार इंस्टाग्राम से आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा था। पुलिस अब उस यूजर से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही में लग गई है।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ के चौक थाना इलाके में बहुत दिनों से सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ शिकायत मिल रही थी। इस इंस्टाग्राम अकाउंट को तैयब अली चला रहा था।
जांच करने पर पता चला कि इंस्टा अकांउट यूजर चौक थाना क्षेत्र के सलमान गार्डन टेंपल रोड पर रहता है और वह पिछले कुछ दिनों से बीजेपी, बजरंग दल और अन्य संगठनों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड कर रहा था। पुलिस ने साइबर सेल की साहयता से आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के बारे में जानकारी इकट्ठा की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
DCP पश्चिम सोमेन वर्मा के अनुसार, आरोपी इंस्टाग्राम यूजर तैयब अली के खिलाफ दंगा भड़काने, धार्मिक उन्माद फैलाने और शांति भंग करने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं, उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
पढ़ें-प्रयागराज: भू-माफियाओं पर PDA की बड़ी कार्रवाई, चला योगी सरकार का बुलडोजर