सीतापुर: लापता आरक्षी का नहर से बरामद हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर: लापता आरक्षी का नहर से बरामद हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस

लहरपुर/सीतापुर। कई दिन पहले लापता कोतवाली के आरक्षी संदीप मेहरा का शव शारदा सहायक नहर से बुधवार को बरामद हो गया। शव नहर पुल के पास पाया। शव मिलते ही परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक आरक्षी की जून में सगाई थी। बंदोबस्ती-काला डूंगी, नैनीताल उत्तराखंड का रहने वाला आरक्षी संदीप मेहरा पुत्र …

लहरपुर/सीतापुर। कई दिन पहले लापता कोतवाली के आरक्षी संदीप मेहरा का शव शारदा सहायक नहर से बुधवार को बरामद हो गया। शव नहर पुल के पास पाया। शव मिलते ही परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक आरक्षी की जून में सगाई थी। बंदोबस्ती-काला डूंगी, नैनीताल उत्तराखंड का रहने वाला आरक्षी संदीप मेहरा पुत्र इंद्र सिंह लहरपुर कोतवाली में कई माह से तैनात था।

सोमवार को वह शारदा सहायक नहर पुल पर गया था और फिर लापता हो गया। आरक्षी की बाइक व कपड़े नहर के किनारे मिले थे। पुलिस, लापता आरक्षी की तलाश में जुटी थी। बुधवार को गोताखोरों को लापता आरक्षी का शव सूर्यकुंड मंदिर के पास मिला।

कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पैर फिसल जाने से संदीप नहर में गिर गया था। उसका शव बरामद कर लिया गया है। परिवारजन मौके पर आ गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: कलकत्ता के दंपति मिलकर चला रहे थे शहर में सैक्स रैकेट