डॉ. अंबेडकर जयंती पर भाजपा प्रदेश भर में बूथ स्तर पर आयोजित करेगी कार्यक्रम
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) डॉ अंबेडकर जयंती पर प्रदेश भर में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। भाजपा के सामाजिक न्याय पखवाड़े के प्रभारी हरिशंकर खटीक ने बताया कि भाजपा द्वारा 7 अप्रैल से प्रदेश में सामाजिक न्याय पखवाडें के तहत मंडल और बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता प्रतिदिन …
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) डॉ अंबेडकर जयंती पर प्रदेश भर में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। भाजपा के सामाजिक न्याय पखवाड़े के प्रभारी हरिशंकर खटीक ने बताया कि भाजपा द्वारा 7 अप्रैल से प्रदेश में सामाजिक न्याय पखवाडें के तहत मंडल और बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पार्टी कार्यकर्ता प्रतिदिन योजनाओं के हितग्राहियों से संपर्क और संवाद कर रहे हैं। इसी के तहत सामाजिक न्याय पखवाड़े के आठवें दिन 14 अप्रैल को सांसद, विधायक एवं पार्टी कार्यकर्ता भारतरत्न बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण करेंगे और पार्टी कार्यकर्ता बस्तियों में पहुंचकर सेवा कार्य करेंगे। इसके साथ ही मेधावी छात्रों का सम्मान भी किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि जयंती के अवसर पर जनप्रनिधियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को बताया जायेगा कि बाबा साहब के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंचतीर्थ का नाम दिया तथा विकसित किया है। भाजपा सरकारों ने व्यापक स्तर पर इन स्थानों के विकास, सौंदर्यीकरण तथा अन्य ऐतिहासिक कार्य भी किये हैं। बाबा साहब के व्यक्तित्व-कृतित्व और पार्टी व सरकार द्वारा किये गये कार्यों पर चर्चा के साथ ही गोष्ठी का आयोजन होगा। इन सभी कार्यक्रमों में पार्टी एवं अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रमुख रूप से भागीदारी रहेगी।
ये भी पढ़ें- HC ने पार्थ चटर्जी को दी राहत, CBI के समक्ष पेश होने के आदेश पर लगाई रोक