अयोध्या: बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाकपा ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

अयोध्या। ईंधन की आसमान छूती कीमतें वापस लेने, महंगाई पर रोक लगाने, पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने व देश में सांप्रदायिक सद्भाव व अमन-चैन को नुकसान पहुंचाने वाली हर कार्रवाई पर कड़ाई से रोक लगाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को भाकपा (माले) ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा । इसके …
अयोध्या। ईंधन की आसमान छूती कीमतें वापस लेने, महंगाई पर रोक लगाने, पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने व देश में सांप्रदायिक सद्भाव व अमन-चैन को नुकसान पहुंचाने वाली हर कार्रवाई पर कड़ाई से रोक लगाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को भाकपा (माले) ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।
इसके पूर्व पार्टी द्वारा 6 से 13 अप्रैल तक महंगाई के विरोध में चलाए गए देश व्यापी अभियान के तहत डीरेगुलेशन की नीति वापस करने, ईंधन की कीमतें कम करने के लिए एक्साइज ड्यूटी घटाने समेत सरकार द्वारा प्रभावी कदम उठाने और अमीरों से पूरा टैक्स वसूले जाने की मांग को भी उठाया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होते ही मोदी सरकार ईंधन की कीमतें कई बार बढ़ा चुकी है। रसोई गैस समेत आवश्यक वस्तुओं के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महंगाई आसमान पर पहुंच गई है। लगातार बढ़ रही बेरोजगारी और रोजगार पर हो रहे हमलों के चलते वास्तविक वेतन की दरों में काफी गिरावट हो चुकी है, ऐसे में ईंधन मूल्य वृद्धि से पूरे देश के लिए और गंभीर आर्थिक मंदी में चले जाने का खतरा बढ़ गया है।
इस अवसर पर भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, किसान महासभा के संयोजक उमाकांत विश्वकर्मा, इनौस जिला संयोजक अजय शर्मा चंचल, पप्पू सोनकर, दिलीप गुप्ता, रमेश गौड़, प्रेम सागर, पवन कुमार विश्वकर्मा, बृजेश कुमार आदि लोग शामिल रहे।