हरदोई: निषाद पार्टी के नेता संजय कश्यप को जिला प्रशासन ने घोषित किया जिला बदर

हरदोई: निषाद पार्टी के नेता संजय कश्यप को जिला प्रशासन ने घोषित किया जिला बदर

हरदोई। अफसरों से उलझने में फंसे संजय कश्यप ने सपा का साथ छोड़ कर भाजपा के साथ सरकार में शामिल निषाद पार्टी में जाकर अपने लिए बचाव का ठिकाना तलाश लिया हो, फिर भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई। अब संजय कश्यप के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जिले से 6 …

हरदोई। अफसरों से उलझने में फंसे संजय कश्यप ने सपा का साथ छोड़ कर भाजपा के साथ सरकार में शामिल निषाद पार्टी में जाकर अपने लिए बचाव का ठिकाना तलाश लिया हो, फिर भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई। अब संजय कश्यप के खिलाफ गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जिले से 6 महीने के लिए बाहर कर दिया गया है।

सपा में कई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने वाले संजय कश्यप के खिलाफ ईवीएम के बहाने अफसरों से उलझने और सरकारी काम में अड़चन डालने का मामला दर्ज करते हुए उन्हें पुलिस हिरासत में लिया गया था। इसके बाद उन्होंने चुनाव नतीजे सामने आते ही अपने बचाव का ठिकाना तलाशता और निषाद पार्टी को बसेरा बना लिया। निषाद पार्टी भाजपा के साथ सूबे की सरकार में शामिल हैं।

पार्टी मुखिया डॉ. संजय निषाद ने संजय कश्यप को अपनी पार्टी में शामिल किया था। सरकार का हिस्सा बनने के बाद संजय कश्यप की मुश्किलें और बढ़ गई। एडीएम वन्दना त्रिवेदी ने डीएम की मंजूरी मिलने के बाद शांति व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए शहर की आवास विकास कालोनी के संजय कश्यप पुत्र रामसहाय को बुधवार से 6 महीने के लिए जिला बदर करने का फरमान जारी किया है। संजय कश्यप के ऊपर गुण्डा एक्ट के तहत की गई कार्रवाई से सियासी गलियारों में हल-चल मची हुई है।

यह भी पढ़ें:-आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को संजय दत्त ने दिया आर्शीवाद, बोले- बच्चे करो खुश रहो

ताजा समाचार

जिंदगी अनमोल है, इसकी सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें...घने कोहरे में वाहनों की गति धीमी रखें, Kanpur में RTO ने हाईवे पर चालकों दी ये नसीहत
कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
Indian Navy की बढ़ी ताकत, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बड़े युद्धपोतों को देश को किया समर्पित 
50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए