मुरादाबाद : नकब लगाकर दो दुकानों से उड़ाया हजारों का माल

मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। एक ही रात में चोरों ने दो दुकानों में कूमल लगाकर हजारों का माल चुरा लिया। पीड़ित पुलिस को फोन करता रहा, मगर पाकबड़ा थाने का सीयूजी नंबर नहीं उठा। तब उसने खुद थाने जाकर पुलिस को घटना की सूचना दी। …
मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबड़ा क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। एक ही रात में चोरों ने दो दुकानों में कूमल लगाकर हजारों का माल चुरा लिया। पीड़ित पुलिस को फोन करता रहा, मगर पाकबड़ा थाने का सीयूजी नंबर नहीं उठा। तब उसने खुद थाने जाकर पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
गांव लोधीपुर राजपूत निवासी भुवनेश कुमार की प्रेम फास्ट फूड के नाम से एवं गांव गिंदौड़ा निवासी ललित कुमार की ललित साइबर कैफे के नाम से दुकान है। रविवार रात दोनों दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके घर चले गए। सोमवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो पिछली दीवारों में कूमल लगा देख सन्न रह गए। चोर ललित साइबर कैफे से इनवर्टर, बैट्री एवं मोबाइल एसेसरीज चुराकर ले गए।
जबकि भुवनेश कुमार की दुकान से दो गैस सिलेंडर, पीतल एवं स्टील के बर्तन, सिगरेट, पान मसाले और अन्य सामान ले गए। पीड़ित दुकानदार काफी देर तक पाकबड़ा थाने का सीयूजी नंबर मिलाते रहे मगर फोन नहीं उठा। तब उन्होंने थाने पहुंचकर तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। इंस्पेक्टर रंजन शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:- यूपी सरकार ने टैबलेट व स्मार्टफोन की आपूर्ति न करने वाली कंपनियों पर लगाया 14 करोड़ रुपए का जुर्माना