मुरादाबाद : बिना हेलमेट बाइक चला रहे इंजीनियर का चालान, पुलिस से पूछा-ये कौन सा न्याय

मुरादाबाद : बिना हेलमेट बाइक चला रहे इंजीनियर का चालान, पुलिस से पूछा-ये कौन सा न्याय

मुरादाबाद,अमृत विचार। ट्विटर पर मुरादाबाद पुलिस की एक पोस्ट सोमवार को काफी चर्चा में थी। पुलिस का यह पोस्ट एक सिविल इंजीनियर की शिकायत के जवाब में था। दरअसल रविवार की रात इंजीनियर रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में खाना खाने के लिए बुध बाजार जा रहे थे। उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था। ऐसे …

मुरादाबाद,अमृत विचार। ट्विटर पर मुरादाबाद पुलिस की एक पोस्ट सोमवार को काफी चर्चा में थी। पुलिस का यह पोस्ट एक सिविल इंजीनियर की शिकायत के जवाब में था। दरअसल रविवार की रात इंजीनियर रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में खाना खाने के लिए बुध बाजार जा रहे थे। उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था। ऐसे में अगले ही चौराहे पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस की टीम ने उनकी बाइक का चालान काट दिया। इससे बौखलाए इंजीनियर ने ट्विटर पर भड़ास निकाली।

शहर में सिविल इंजीनियर प्रेम सिंह बुधबाजार के पास किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने मुरादाबाद पुलिस और यूपी पुलिस को टैग करते हुए कई पोस्ट अपलोड किए हैं। लिखा है कि खाना खाने स्टेशन जाएं या फिर सब्जी लेने, पुलिस चालान काट देती है। जबकि यहां बाइक की रफ्तार 10 किमी भी नहीं होती। क्या घर से दो तीन किमी भी आदमी बिना हेलमेट के नहीं चल सकता। इसके अगले पोस्ट में उन्होंने यही बातें दोहराते हुए पूछा है कि क्या ऐसा कोई प्रावधान है कि घर से इतने किमी के अंदर चालान नहीं कटेगा। इसके जवाब में मुरादाबाद पुलिस ने बेहतर तरीके से उन्हें ट्रैफिक नियम समझाया है।

बताया कि होटल तो फिर भी दो किमी दूर है, दुर्घटना तो घर के बाहर भी हो सकती है। इसलिए हेलमेट लगाइए और खुद को सुरक्षित रखने के साथ ही दूसरों को भी सुरक्षित रहने में योगदान कीजिए। गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली की प्रतिष्ठित एनजीओ सेफ्टी पिन के सर्वे में पाया गया था कि सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पढ़े लिखे लोग ही करते हैं। यहां भी ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद ट्विटर पर सवाल उठाने वाले व्यक्ति सिविल इंजीनियर हैं और एक प्रतिष्ठित कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी करते हैं।

ये भी पढ़ें : मुलायम सिंह यादव को सीएम बनवाने की सजा भुगत रहे हैं आजम खान : अहमद