गौतम बुद्ध नगर के एक निजी स्कूल में फिर दिखा कोरोना का खौफ, कई छात्र-छात्राएं दिखे संक्रमित

गौतम बुद्ध नगर। नोएडा में एक बार फिर कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है। यहां के सेक्टर 40 के एक निजी स्कूल के तीन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं में कोरोना का मामला देखने को मिला है। बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखने के साथ ही स्कूल ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। …
गौतम बुद्ध नगर। नोएडा में एक बार फिर कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है। यहां के सेक्टर 40 के एक निजी स्कूल के तीन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं में कोरोना का मामला देखने को मिला है। बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखने के साथ ही स्कूल ने एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
फिलहाल तीनों कक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई को 13 अप्रैल तक के लिए रोक दिया गया है। इसके साथ ही संदिग्ध होने की स्थिति में छात्रों को भी कोविड जांच कराने के लिए कहा गया है। इधर, स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे किसी मामले की जानकारी होने से इनकार किया है। उसका कहना है कि मामला उसके संज्ञान में नहीं है। बता दें कि रविवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नोएडा में कुल 15 कोरोना के मामले पाए गए थे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने की धारदार हथियार से एक जवान की हत्या