जसपुर: 82 गांवों के गेहूं की खरीद के लिए बनाए 12 क्रय केंद्र

जसपुर: 82 गांवों के गेहूं की खरीद के लिए बनाए 12 क्रय केंद्र

जसपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के 82 गांवों की गेहू खरीद के लिए 12 गेहूं खरीद केन्द्र स्थापित किए गए हैं । कुछ क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद शुरू हो गई है। खाद्य विभाग द्वारा अपने 3 गेहूं क्रय केंद्र कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर में ही स्थापित किए गए हैं । इसी परिसर में खाद्य …

जसपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के 82 गांवों की गेहू खरीद के लिए 12 गेहूं खरीद केन्द्र स्थापित किए गए हैं । कुछ क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद शुरू हो गई है। खाद्य विभाग द्वारा अपने 3 गेहूं क्रय केंद्र कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर में ही स्थापित किए गए हैं । इसी परिसर में खाद्य विभाग का कार्यालय है। खाद्य विभाग के गेहूं क्रय केंद्र (प्रथम) पर 8 गांवों मनोरथ-पुर प्रथम , मनोरथ पुर द्वितीय, मनोरथ पुर तृतीय, जगदीशा वाला, आपका, बढ़ियों वाला, कल्याणपुर व मेघावाला के किसानों का गेहूं खरीदा जायेगा।

द्वितीय क्रय केंद्र पर 7 गांवों भगवंतपुर, मण्डुवा खेड़ा, मझरा, रामनगर वन, निवारमुण्डी, वीर पुरी व हमीरावाला के किसानों का गेहूं खरीदा जायेगा। तृतीय क्रय केंद्र पर 7 गांवों जसपुर पट्टी उत्तम, जसपुर पट्टी तिरमल, जसपुर पट्टी कलयान,जसपुर पट्टी मंशा, जसपुर पट्टी अमृत व जसपुर पट्टी जमनी वाला के किसानों का गेहूं खरीदा जायेगा ।

जसपुर क्रय-विक्रय समिति द्वारा अपने 2 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस समिति ने अपना एक क्रय केंद्र जसपुर-कलिया वाला मार्ग स्थित अपने मुख्यालय पर स्थापित किया है। जिस पर 10 गांवों नारायण पुर, धयान नगर, सन्यासियों वाला, गंगू वाला, टांडा प्रभापुर, दादूवाला, सूरज पुर, जगतपुर पट्टी, शिव राज पुर, गौरा फार्म व हलदुआ शाहू और दूसरा क्रय केंद्र पतरामपुर मण्डी में स्थापित है, यहां नगरिया सुल्तान, तालवपुर, अहमद नगर, गढ़ी हुसैन, भवानी पुर, मलपुरी, कलियावाला, भोगपुर फार्म, खेड़ा लक्ष्मी पुर व अमिया वाला के किसानों का गेहूं खरीदा जायेगा। फीका पार किसान सेवा सहकारी समिति द्वारा अपने 2 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं ।

इस समिति द्वारा अपना एक क्रय केंद्र गांव धर्म पुर में लगाया गया है । जिस पर 9 गावों ढकिया हरचंद, मकोनियो, चक राय जवाहर, बहेड़ी, धर्म पुर, ढाड़ी पुरा, अंगद पुर, उमर पुर व किशन पुर के किसानों का गेहूं खरीदा जायेगा। जसपुर फीका पार किसान सेवा सहकारी समिति द्वारा अपना दूसरा क्रय केंद्र गांव नादेही में स्थापित किया गया है। जिस पर 6 गांवों नादेही, चक जगतपुर जसपुर, मुरली वाला, कासमपुर व देवी पुरा के किसानों का गेहूं खरीदा जायेगा। जसपुर किसान सेवा सहकारी समिति द्वारा अपने 2 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं।

समिति द्वारा अपना एक क्रय केंद्र गांव हजीरो में लगाया है, जिस पर 6 गावों हजीरो, कृपा चार्य पुर, चतर पुर बगीची, खाली पार पट्टी के किसानों के गेहूं की खरीद की जायेगी। इस समिति ने अपना दूसरा क्रय केंद्र पतरामपुर में लगाया है, जिस पर 7 गांवों सीपका, फजलपुर, भूडा फार्म, बालू पट्टी , मिलक सीपका व पतरामपुर के किसानों के गेहूं की खरीद की जायेगी ।

नैफेड द्वारा क्षेत्र में अपने 3 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें से एजेंसी द्वारा अपना एक क्रय केंद्र गांव किशन पुर में लगाया गया है। जिस पर 5 गावों किशनपुर, बहादरपुर, तीर गढ़ी, महुवाडाबरा व हरिपुरा के किसानों का गेहूं खरीदा जायेगा। एजेंसी ने अनाज दूसरा क्रय केंद्र गांव गूलर गोजी में स्थापित किया गया है। जिस पर 3 गावों गूलर गोजी, पूरन पुर व राजपुर के किसानो के गेहूं की खरीद होगी। एजेंसी ने अपना तीसरा क्रय केंद्र गांव रायपुर में लगाया हैं । जिस पर 5 गांवों रायपुर पट्टी लोकमन, रायपुर पट्टी दिल्ला, रायपुर पट्टी लेखराज, रायपुर पट्टी हरजी व आसपुर के किसानों के गेहूं की खरीद की जायेगी ।