Alia-Ranbir Marriage: आलिया से रणवीर 15-16 अप्रैल को नहीं, बल्कि की इस खास दिन करेंगे शादी, एक्ट्रेस के चाचा ने किया कंफर्म

Alia-Ranbir Marriage: आलिया से रणवीर 15-16 अप्रैल को नहीं, बल्कि की इस खास दिन करेंगे शादी, एक्ट्रेस के चाचा ने किया कंफर्म

मुंबई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर अब तक कई कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब उनकी शादी की खबर कंफर्म हो चुकी है। आलिया के अंकल रॉबिन भट्ट ने शादी की खबरों पर मुहर लगा दी है। एक्ट्रेस के चाचा रॉबिन भट्ट डेट कन्फर्म करते हुए शादी की डेट्स बताई …

मुंबई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर अब तक कई कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब उनकी शादी की खबर कंफर्म हो चुकी है। आलिया के अंकल रॉबिन भट्ट ने शादी की खबरों पर मुहर लगा दी है। एक्ट्रेस के चाचा रॉबिन भट्ट डेट कन्फर्म करते हुए शादी की डेट्स बताई हैं। रॉबिन भट्ट का कहना है कि 13 तारीख को मेहंदी है और 14 तारीख को शादी। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैन्स इस खबर को सुनकर खुशी से झूम उठे हैं।

एक हिंदी न्यूज चैनल से एक्स्क्लूसिव बातचीत करते हुए रॉबिन भट्ट ने कहा, “13 तारीख को मेहंदी है और 14 तारीख को शादी है। ” जब रॉबिन भट्ट से पूछा गया कि पहले उन्होंने कहा था कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का कार्यक्रम चार दिन चलेगा। इसपर रॉबिन ने कहा कि या तो आप मुझ पर अभी भरोसा कर लो या फिर जो मैंने पहले कहा उसपर भरोसा कर लो। 15 और 16 तारीख को कुछ भी नहीं। शादी की डेट्स यह कन्फर्म हैं और ऑफिशियल फंक्शन्स इन दो दिनों में ही हैं। उसके बाद ये लोग अपनी आपस में पार्टी करेंगे।

अंकल को मिला न्योता

आलिया भट्ट के अंकल ने कपल की शादी की खबरों को कंफर्म करते हुए बताया कि उन्हें शादी के लिए न्योता भी मिल चुका है। इस हिसाब से बॉलीवुड के ‘पॉवर कपल’ अगले हफ्ते शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों के फैंस को इनकी शादी का बेसब्री से इंतजार है। जब से आलिया-रणबीर की शादी के चर्चे शुरू हुए हैं, तभी से सोशल मीडिया पर कपल के वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़ प्रदेश का विकास पूरी तरह से हो गया ठप- सीएम शिवराज

ताजा समाचार

Earthquake: भूकंप से कांपी न्यूजीलैंड की धरती, रिक्टर पैमाने पर 7 की तीव्रता, मचा हड़कंप
एकमुश्त समाधान योजना से नहीं मिला समाधान.. उपभोक्ताओं सता रहा है जमा धनराशि के डूब जाने का खतरा
IAS अभिषेक प्रकाश के खिलाफ हो सकती है यह बड़ी कार्रवाई, ईडी और सीबीआई भी जुटा रही जानकारियां
जौनपुर में सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज, ईदगाह पर सुनिश्चित करें साफ-सफाई, एसपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
25 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन हुई थी शनि के सबसे बड़े उपग्रह टाइटन की खोज
ब्रह्मांड जीत गया है, मैं आत्मसमर्पण करता हूं, मौत सजा थोड़ी है, ये जिंदगी सजा है…द एंड; Kanpur में स्टेटस लगा MBA छात्र ने दी जान