मुरादाबाद : सपा नेता यूसुफ मलिक का भाई आसिफ भी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

मुरादाबाद, अमृत विचार। अपर नगर आयुक्त को धमकाने और राजकार्य में बाधा डालने के मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने सपा नेता यूसुफ मलिक के एक और भाई आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। इसी मामले में पुलिस यूसुफ …
मुरादाबाद, अमृत विचार। अपर नगर आयुक्त को धमकाने और राजकार्य में बाधा डालने के मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने सपा नेता यूसुफ मलिक के एक और भाई आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। इसी मामले में पुलिस यूसुफ मलिक को भी रामपुर से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर मुरादाबाद आई है। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में रखा गया है। पुलिस ने अदालत से उसकी पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग की है।
अपने दामाद डेनिल का मकान सील करने पर यूसुफ मलिक ने 26 मार्च को अपर नगरायुक्त अनिल कुमार सिंह को टेलीफोन पर धमकी दी थी। आरोपी ने खुद को 20 साल पुराना गैंगस्टर बताते हुए उन्हें सील नहीं खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी। मामले में सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अपर नगरायुक्त की तहरीर पर यूसुफ मलिक और उसके दो भाइयों यूनुस और आसिफ समेत करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ लोक सेवक के साथ गाली गलौच करने और राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया था।
मुकदमा दर्ज होते ही यह सभी आरोपी फरार हो गए थे। हालांकि अगले दिन यूसुफ का दामाद डेनिल पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। वहीं बीते सप्ताह यूनुस मलिक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसकी गिरफ्तारी होते ही यूसुफ मलिक ने रामपुर में दर्ज एक पुराने मामले में जमानत रद्द कराकर वहां सरेंडर कर दिया था। सिविल लाइंस कोतवाल रवींद्र प्रताप के मुताबिक शुक्रवार को पुलिस ने रामपुर की कोर्ट से यूसुफ मलिक का प्रोडक्शन वारंट लिया है। फिलहाल उसे न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया है। उसके पुलिस कस्टडी रिमांड के लिए अदालत में अर्जी दाखिल की गई है। जल्द मामले में पूछताछ के लिए उसे पीसीआर पर थाने लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में शुक्रवार को सिविल लाइंस पुलिस ने यूसुफ के भाई आसिफ मलिक को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें :एससी एसटी एक्ट के मुकदमे में फरार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, तीन साल की हो सकती है सजा