बहराइच: 14 बकायेदारों की काटी गई बिजली, दो पर मुकदमा दर्ज

पयागपुर/बहराइच। जिले में विद्युत चोरी रोकने व बिजली बकाया वसूली के लिए विभाग की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पयागपुर क्षेत्र में 14 कनेक्शन काटा गया। जबकि दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। बिजली विभाग की ओर से 10 हजार से अधिक के बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पयागपुर …
पयागपुर/बहराइच। जिले में विद्युत चोरी रोकने व बिजली बकाया वसूली के लिए विभाग की ओर से विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पयागपुर क्षेत्र में 14 कनेक्शन काटा गया। जबकि दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। बिजली विभाग की ओर से 10 हजार से अधिक के बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
पयागपुर के उपखंड अधिकारी, विजिलेंस अवर अभियंता पवन कुमार साहनी व अभिषेक कुमार यादव ने संयुक्त टीम के साथ पैतौरामोड़ और बस स्टॉप पर बड़े बकायेदारों व विद्युत चोरी करने वालों के यहां छापा मारा। उपखण्ड पयागपुर के अंतर्गत पैतौरा पयागपुर बस स्टॉप में 14 बड़े बकायादारों के कनेक्शन काटे गए और दो लोगों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया। साथ ही 129000 रुपये का राजस्व भी बकायादारों से वसूला गया।
उपखण्ड अधिकारी अवधेश पटेल ने बताया कि अभियान लगातार चलता रहेगा। जिसमें बड़े बकायादारों का कनेक्शन काटने के साथ साथ विद्युत चोरी पर भी रोक लगाया जाएगा। जिससे हो रही लाइन लास से निजात पाया जा सके। टीम में विजलेंस अवर अभियंता पवन शाहनी, टीजी सेकंड विपिन कुमार यादव, टीजी सेकंड अभिषेक यादव, लाइन मैन रामानंद, लवकुश मोहित सहित कई संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-Vaani Kapoor Photos : ब्लैक ड्रेस में वाणी कपूर ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, दिए किलर पोज